ICCR: हिंदी विश्व यात्रा में शामिल होने भारत आए 13 देशों के 31 युवा प्रतिनिधि, साझा किए अपने अनुभव
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आइसीसीआर) द्वारा आयोजित पहली हिंदी विश्व यात्रा में शामिल होने के लिए 13 देशों के 31 युवा प्रतिनिधियों का एक समूह भारत के दौरे पर है। हिंदी विश्व यात्रा के युवा प्रतिनिधियों ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए। फोटो- ICCR Facebook।