Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं 260 आतंकी, तीन दर्जन स्थानीय आतंकियों का सफाया

जम्मू-कश्मीर में 260 आतंकी सक्रिय हैं जिनमें स्थानीय के साथ-साथ 150 आतंकी पाकिस्तानी हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Published: Fri, 14 Jul 2017 09:36 AM (IST)Updated: Fri, 14 Jul 2017 09:36 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं 260 आतंकी, तीन दर्जन स्थानीय आतंकियों का सफाया
जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं 260 आतंकी, तीन दर्जन स्थानीय आतंकियों का सफाया

श्रीनगर (जेएनएन)। जम्मू कश्मीर में लगभग 260 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें आधे से ज्यादा पाकिस्तानी ही हैं। अलबत्ता, बीते दो वर्षो के दौरान 120 स्थानीय युवकों ने आतंकवाद का दामन थामा है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सक्रिय आतंकियों की संख्या लगातार घटती और बढ़ती रहती है। इस समय पूरी रियासत में 260 के आसपास आतंकी सक्रिय हैं। 150 विदेशी आतंकी हैं।

loksabha election banner

वर्ष 2016 के अंत तक या फिर इस साल की शुरुआत तक स्थानीय आतंकियों की संख्या ज्यादा थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से 88 लड़कों ने आतंकवाद का रास्ता चुना था। इस साल अब तक 32 लड़कों के आतंकी संगठनों में शामिल होने की सूचना है। कुछ लड़कों ने आतंकवाद से तौबा करते हुए सुरक्षाबलों के समक्ष सरेंडर भी किया है। तीन दर्जन स्थानीय आतंकी विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान मारे गए हैं। अधिकारियों के अनुसार आतंकी संगठनों में कभी भी स्थानीय युवकों की भर्ती बंद नहीं हुई है।

बीते तीन वर्ष में आतंकी बनने वाले युवकों की संख्या साल दर साल बड़ी है। वर्ष 2010 में 54, वर्ष 2011 में 23, वर्ष 2012 में 21 और वर्ष 2013 में 16 युवक आतंकी बने थे। वर्ष 2014 से यह संख्या लगातार बड़ रही है। इसके साथ ही इस साल के पहले पांच माह के दौरान मई माह के अंत एलओसी पर आतंकियों ने घुसपैठ की 120 कोशिशें की और इनमें 30 ही आतंकी वादी के भीतरी इलाकों में पहुंचने में समर्थ रहे हैं। अन्य एलओसी पर मारे गए या वापस भाग गए।

वर्ष 2016 में घुसपैठ के हुए 370 प्रयासों में 119 आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसने में कामयाब रहे। वर्ष 2014 में घुसपैठ के 222 प्रयासों में सिर्फ 65 ही रियासत में दाखिल हो पाए थे। वर्ष 2015 में 121 आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में दाखिल होने की कोशिश की थी। 33 ही कामयाब हो पाए थे।

यह भी पढ़ें: आस्था को नहीं डिगा सकते आतंकी हमले : शाहरुख खान

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने मुंबई हमले के एक और गुनहगार को छोड़ा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.