Move to Jagran APP

Indian Railway : खराब मौसम और कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आज 13 ट्रेनें आज देरी से चल रही हैं। इनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। इनके अलावा पश्चिम बंगाल से खुलने वाली ट्रेनें 20 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी।

By Neel RajputEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 09:39 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 10:22 AM (IST)
Indian Railway : खराब मौसम और कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
पश्चिम बंगाल से खुलने वाली ट्रेनें 20 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एएनआइ। सुबह घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से गुरुवार को दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा, आज लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं।

loksabha election banner

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज सुबह सात बजे न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा, आईएमडी ने ट्वीट कर बताया, राष्ट्रीय राजधानी के पालम इलाके में विजीबिलिटी आज घटकर 50 मीटर रह गई है।

दिल्ली (पालम 50 मीटर), पंजाब (अमृतसर 50 मीटर), हरियाणा (करनाल और हिसार 50 मीटर प्रत्येक), यूपी (लखनऊ 50 मीटर), उत्तर-पश्चिम एमपी (ग्वालियर 50 मीटर) बिहार (पटना और गया 50 मीटर), उप हिमालयी पश्चिम बंगाल (कूच बिहार 50 मीटर) और असम (धुबरी 50 मीटर) में आज सुबह साढ़े आठ बजे घना कोहरा छाया रहा।

इनके अलावा, पश्चिम बंगाल से खुलने वाली ट्रेनें 20 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी। बताया गया है कि पूर्व रेलवे ने धनबाद हावड़ा के बीच मागरा स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज निर्माण के चलते तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लेने की घोषणा की है। इस कारण 20 से 25 जनवरी तक रूट प्रभावित रहेगा। हालांकि 22 जनवरी को ट्रैफिक ब्लाक से राहत दी गई है। ट्रैफिक ब्लाक के चलते पश्चिम बंगाल से चलने वाली चार ईएमयू ट्रेनों को रद कर दिया गया है। वहीं, तीन जोड़ी ट्रेनें गंतवय ना जाकर बीच के किसी स्टेशन पर जाएंगी और वहीं से वापस लौटेंगी। इसके अलावा तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और इस दौरान ट्रेनों की देरी से चलने की संभावना है।

राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की ठंड के बीच लोग आग जलाकर खुद को तसल्ली देते भी दिखे। इस बीच, कोहरे के कारण कम विजीबिलिटी के बावजूद आज सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर फ्लाइट्स का संचालन सामान्य रहा। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड ने कहा, सभी उड़ानें फिलहाल सामान्य तौर पर चल रही हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सभी यात्रियों से कहा है कि फ्लाइट्स के बारे में जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.