Move to Jagran APP

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 12 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में कोत्ताचे के जंगल में सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। मुठभेड़ में 12 जवान शहीद हो गए।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sun, 12 Mar 2017 04:38 AM (IST)Updated: Sun, 12 Mar 2017 08:08 AM (IST)
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 12 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 12 जवान शहीद

नई दुनिया, रायपुर। छत्तीसगढ़ में इंजरम और भेज्जी के बीच कोत्ताचे के जंगल में शनिवार को सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। मुठभेड़ में 12 जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए। शहीदों में एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, एक प्रधान आरक्षक व आठ आरक्षक शामिल हैं। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया, जहां उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की बात भी कही जा रही है।
सुकमा जिले के इंजरम और भेज्जी के बीच रोड बनाने का काम चल रहा है। इस कारण सीआरपीएफ के जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे। कोत्ताचे के जंगल में नक्सली पहले से घात लगाकर बैठे थे। इससे बेखबर जवानों पर उन्होंने अचानक ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग शुरू कर दी। मौके पर ही मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गए। एक जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले। भागते समय वे शहीद जवानों के 10 हथियार ले गए। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय गृृह मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान से देर शाम रायपुर पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा डीजीपी एएन उपाध्याय और सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक की। राजनाथ ने मुख्यमंत्री को नक्सल ङ्क्षहसा से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृृत्व में केंद्र इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्घ है।

मोदी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने उम्मीद जताई कि घायल जवान जल्द ठीक हो जाएंगे।

loksabha election banner

शहीद हुए जवान
1. एचवी भट्ट, ग्राम रोपेरा, पोस्ट जियोलकोट, जिला नैनिताल (उत्तराखंड)
2. नरेंद्र कुमार सिंह, ग्राम व पोस्ट बकमंडल, बेहरी जिला दरभंगा (बिहार)
3. मंगेश पांडेय, ग्राम व पोस्ट तथा तहसील तुमसर, जिला भंडारा (महाराष्ट्र)
4. रामपाल सिंह यादव, ग्राम व पोस्ट पोरोर, तहसील छिबरामऊ, जिला कन्नौज (उत्तर प्रदेश)
5. गोरख नाथ, ग्राम व पोस्ट बुधेपुर, ङ्क्षहगुतरगढ़, तहसील सकलदिहा, जिला चंदौली (उत्तर प्रदेश)
6. नंद कुमार अतराम, ग्राम व पोस्ट बोरदा, तहसील रामनगर, जिला चंद्रपुर (महाराष्ट्र)
7. सतीश चंद्र वर्मा, ग्राम व पोस्ट धारौली, तहसील कोहेदूर, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
8. के. शंकर, ग्राम व पोस्ट कालूमारम, तहलील थिरकोविल्लूर, जिला विल्लूपुरम (तमिलनाडु)
9.जगजीत सिंह, ग्राम कोटला शरीफ, पोस्ट सरपवाली, बटाला सदर जिला गुरदासपुर (पंजाब)
10. सुरेश कुमार, ग्राम व पोस्ट सुनही, तहसील बोराह, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
11. पीडी मेंढे, ग्राम व पोस्ट सोनारा, तहसील पुलगांव, जिला वर्धा (महाराष्ट्र)
12. जगदीश प्रसाद विश्नोई, ग्राम व पोस्ट नोखा, जिला बीकानेर (राजस्थान)।

छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध शराबबंदी आखिरी उद्देश्य : मुख्यमंत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.