Move to Jagran APP

जाट आरक्षण के कारण 1000 से अधिक ट्रेनें प्रभावित, हजारों यात्री फंसे

नई दिल्ली स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर हरियाणा, पंजाब व जम्मू कश्मीर की ओर जाने वाली ट्रेनों के निरस्त करने की घोषणा होने लगी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Sun, 21 Feb 2016 06:24 PM (IST)Updated: Sun, 21 Feb 2016 06:32 PM (IST)
जाट आरक्षण के कारण 1000 से अधिक ट्रेनें प्रभावित, हजारों यात्री फंसे

नई दिल्ली। जाट आरक्षण आंदोलन ने रेल परिचालन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। दिल्ली-रोहतक रेलखंड के बाद दिल्ली-अंबाला रेलखंड भी बाधित हो गया है। रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, रेवाड़ी-जयपुर रूट को शनिवार से ही बंद कर दिया गया है। अब तक इस आंदोलन की वजह से 1 हजार से ज्यादा ट्रेने प्रभावित हुई हैं वहीं हजारों लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं।

loksabha election banner

खबरों के अनुसार उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया है कि नई दिल्ली स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर हरियाणा, पंजाब व जम्मू कश्मीर की ओर जाने वाली ट्रेनों के निरस्त करने की घोषणा होने लगी। अब तक 700 से अधिक ट्रेनें रद हो गई हैं और 1000 ट्रेनें प्रभावित हैं।

मुनक नहर से दिल्ली को जलापूर्ति बंद, केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

सूचना के अभाव में रद्द की गईं कई ट्रेनों के यात्री स्टेशन पर भी पहुंच गए, लेकिन अब वे फंस गए हैं। यहां परेशान यात्रियों की भीड़ लग गई। रेलवे अधिकारियों का कहना था कि जब तक आंदोलनकारी पटरी खाली नहीं करेंगे, तब तक ट्रेनों का परिचालन मुश्किल है। टिकट रद्द कराने व रिफंड लेने वाले काउंटर पर भी यात्रियों की भीड़ लगी रही।

अगले आदेश तक रद रहने वाली पैसेंजर ट्रेनें

जाखल-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54036/54035),

पुरानी दिल्ली- भिवानी पैसेंजर (54503),

जिंद-रोहतक पैसेंजर (54050/54049),

रोहतक-भिवानी पैसेंजर (54015/54014),

पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली-रोहतक एमईएमयू (64913/64912/64911/64932/64931/64916/64915/64914),

पुरानी दिल्ली-जींद पैसेंजर (54031),

पुरानी दिल्ली-कुरुक्षेत्र डीईएमयू (74013),

पुरानी दिल्ली-निरवाना पैसेंजर (54033),

निरवाना-जींद पैसेंजर (54010),

तिलक ब्रिज-रोहतक पैसेंजर (54001),

पुरानी दिल्ली-रोहतक पैसेंजर (74011),

रोहतक-रेवाड़ी डीईएमयू (74016/74017),

रोहतक-रेवाड़ी डीईएमयू (74018/74015/74016/74017),

जींद-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54034),

रोहतक-जिंद पैसेंजर (54023),

जींद-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54024),

रोहतक-पानीपत पैसेंजर (54025/54026),

रोहतक-जींद पैसेंजर (54008/54007),

भिवानी-रोहतक पैसेंजर (54016),

रोहतक-भिवानी पैसेंजर (54013/54018),

रोहतक-रेवाड़ी पैसेंजर (54020/54019),

रोहतक-जिंद पैसेंजर (54009/54006),

जींद-कुरुक्षेत्र पैसेंजर (54040/54039/54048/54047/54038/54037/54042/54041),

भिवानी-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54502),

कुरुक्षेत्र-पुरानी दिल्ली डीईएमयू (74014),

जींद-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54032),

रोहतक-तिलक ब्रिज पैसेंजर (54002),

रोहतक-पुरानी दिल्ली डीईएमयू (74012),

पुरानी दिल्ली-भिवानी पैसेंजर (54005)

जबलपुर स्टेशन से चलने वालीं तीन ट्रेनें रद्द

गाड़ी 12181 दयोदय एक्सप्रेस, 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस, 12189 महाकोशल एक्सप्रेस व 12121 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

21 फरवरी को रद्द गाड़ियां-

- 12985, जयपुर-दिल्ली सराय डबल डेकर एक्सप्रेस

- 19717, जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

- 12983, अजमेर-चंडीगढ़ गरीब रथ एक्सप्रेस

- 59730, रेवाड़ी-सीकर सवारी गाड़ी

- 59728, रेवाडी-सीकर सवारी गाड़ी

- 59727, सीकर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी

- 59729, सीकर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी

- 59721, जयपुर-हिसार सवारी गाड़ी

- 54836, रेवाडी-हिसार सवारी गाड़ी

- 54788, रेवाड़ी-भिवानी सवारी गाड़ी

- 15910, लालगढ-न्यूतिनसुखिया एक्सप्रेस

- 13007, हावड़ा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

- 12485, नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

- 19031, अहमदाबाद-हरिद्वार यल्लीगा एक्सप्रेस

- 12957, अहमदाबाद-नई दिल्ली

- 12915, अहमदाबाद-दिल्ली

- 19415, अहमदाबाद-कटरा एक्सप्रेस

- 14312, भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस

- 14796, पानीपत-भिवानी एक्सप्रेस

- 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस

- 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस

- 14724, भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस

- 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

- 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस

- 14723, कानपुर-भिवानी एक्सप्रेस दिनांक

- 14519, दिल्ली-भटिण्डा एक्सप्रेस

- 14085, तिलक ब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस

- 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस

22 फरवरी को रद्द गाड़ियां

- 12984, चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ एक्सप्रेस

- 14086, सिरसा-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस

- 22482, दिल्ली सराय-जल्लीधपुर एक्सप्रेस

आंशिक रद्द गाडियां

1. गाड़ी संख्या 54833, जयपुर-हिसार सवारी गाड़ी दिनांक 20.02.16 को अलवर तक संचालित की जा रही है। अर्थात यह रेलसेवा अलवर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 54834, हिसार-जयपुर सवारी गाड़ी दिनांक 21.02.16 को अलवर से जयपुर के लिए संचालित की जा रही है। अर्थात यह रेलसेवा हिसार-अलवर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाड़ी संख्या 74833, बीकानेर-हिसार सवारी गाड़ी दिनांक 21.02.16 को बीकानेर से सादुलपुर के लिए संचालित की जा रही है। अर्थात सादुलपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाड़ी संख्या 74834, हिसार-बीकानेर सवारी गाड़ी,दिनांक 22.02.16 को सादुलपुर से बीकानेर के लिए संचालित की जायेगी अर्थात हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

5. गाड़ी संख्या 74835, जोधपुर-हिसार सवारी गाड़ी,दिनांक 21.02.16 को जोधपुर से सादुलपुर के लिए संचालित की की जा रही है। अर्थात सादुलपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

6. गाड़ी संख्या 74836, हिसार-जोधपुर सवारी गाड़ी,दिनांक 22.02.16 को सादुलपुर से जोधपुर के लिए संचालित की जायेगी अर्थात हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

7. गाड़ी संख्या 54790, बीकानेर-रेवाडी सवारी गाड़ी दिनांक 21.02.16 को बीकानेर से सादुलपुर के लिए संचालित की जा रही है। अर्थात सादुलपुर-रेवाडी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

8. गाड़ी संख्या 54779, रेवाडी-बीकानेर सवारी गाड़ी दिनांक 22.02.16 को सादुलपुर से बीकानेर के लिये संचालित की जा रही है। अर्थात रेवाडी-सादुलपुर के मध्य रद्द रहेगी।

9. गाड़ी संख्या 19263, पल्लीरबंदर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस जो दिनांक 20.02.16 को प्रस्थान की है, वह जयपुर तक संचालित की जा रही है। अर्थात जयपुर-दिल्ली सराय के मध्य रद्द रहेगी।

10. गाड़ी संख्या 19264, दिल्ली सराय-पल्लीरबंदर एक्सप्रेस दिनांक 22.02.16 को जयपुर से पल्लीरबंदर के लिये संचालित की जायेगी। अर्थात दिल्ली सराय-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. गाड़ी संख्या 19028, जम्मू-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो दिनांक 22.02.16 को प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिरल्लीजपुर-भटिण्डा- बीकानेर-जोधपुर संचालित की जा रही है।

2. गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस जो दिनांक 20.02.16 को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया अलवर-मथुरा-पलवल-निजामुद्दीन-गाजियाबाद संचालित की जा रही है।

3. गाड़ी संख्या 19408, वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस जो दिनांक 20.02.16 को प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-कानपुर-मथुरा-अछनेरा- भरतपुर-बांदीकुई संचालित की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.