कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur MLC Election Result 2023 स्नातक निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक व शिक्षक निर्वाचन में निर्दलीय राजबहादुर सिंह चंदेल ने देर रात तक मजबूत बढ़त बना ली थी। अरुण पाठक जहां अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी सपा के कमलेश यादव से 10 हजार तो राजबहादुर सिंह चंदेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय हेमराज सिंह गौर से करीब साढ़े आठ सौ वोट की लीड ले ली थी। इसमें भाजपा प्रत्याशी वेणुरंजन भदौरिया हेमराज सिंह गौर से आगे निकलने के लिए संघर्ष कर रहे थे। वहीं शिक्षक निर्वाचन में अवैध वोट का आरोप लगा भाजपा अभिकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। मतगणना कक्ष में ही धरना, प्रदर्शन व नारेबाजी की वजह से काउंटिंग रोक दी गई।
मतपेटियों से मतपत्र निकालकर बनाए गए 25-25 के बंडल
रात साढ़े नौ बजे दोबारा मतगणना शुरू हो सकी। शिक्षक निर्वाचन की मतगणना सुबह आधा घंटा देर से शुरू हुई। मतपेटियों से मतपत्र निकालकर 25-25 के बंडल बनाए गए। 14 मेजों पर 10-10 बंडल देकर गिनती शुरू की गई। तीन बजे प्रथम वरीयता के मतों की गिनती प्रारंभ हुई। गिनती शुरू होते ही मतपत्र में लिखे अंकों को लेकर एजेंट आपत्ति जताने लगे। जैसे जैसे राजबहादुर सिंह चंदेल के वोट का अंतर बढ़ने लगा, हंगामा भी उसी तरह बढ़ने लगा। हालांकि अफसर प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराते रहे।

भाजपा अभिकर्ता ने गणना के कई अभिलेख में सभी अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर न होने पर काटा हंगामा
चार राउंड में होने वाली गिनती शाम सात बजे अंतिम चरण में पहुंची तब तक राजबहादुर सिंह चंदेल काफी मजबूत स्थिति में आ चुके थे। उसी समय भाजपा अभिकर्ता इस बात को लेकर हंगामा करने लगे कि गणना के कई अभिलेख में सभी अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर नहीं लिए गए। उन्होंने दोबारा गणना की मांग की और धरना, प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी। अफसरों ने प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन अभिकर्ता नहीं माने। इस पर पहले तय हुआ कि जिस गणना अभिलेख पर किसी भी एजेंट के हस्ताक्षर नहीं हैं, उनकी गिनती फिर से कर ली जाएगी लेकिन फिर उस पर बात नहीं बनी और मतगणना रुकी रही।
चुनाव आयोग को दी गई मतपेटी से कम वोट निकलने की सूचना
इसी बीच बर्रा के सेंट लारेंस स्कूल के बूथ की मतपेटी में विवाद की वजह से चुनाव आयोग की अनुमति की इंतजार किया जा रहा था। यहां शिक्षक निर्वाचन के 520 वोट थे। मतपेटी खुली तो 307 मतपत्र निकले जबकि एक अभिकर्ता के पास पड़े वोटों की संख्या 366 लिखी थी। इसे लेकर प्रत्याशियों ने आपत्ति की। इसके बाद उस मतपेटी के मतपत्रों की सरकारी अभिलेखों में दर्ज की गई गिनती का मिलान किया गया। उसमें भी पड़े मतपत्र की संख्या 307 निकली। इसकी सूचना चुनाव आयोग को दी गई।
दोबारा शुरु हुई वोटों की गिनती
एडीएम सिटी अतुल कुमार के मुताबिक चुनाव आयोग ने इसकी गणना की अनुमति दे दी है। इसके बाद गिनती शुरू करा दी गई है। दोबारा गणना शुरू होने के समय प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में किसी भी प्रत्याशी को तय कोटे के मुताबिक वोट नहीं मिले थे। खबर लिखे जाने तक राजबहादुर सिंह चंदेल को 4052, वेणु रंजन भदौरिया को 3052 और हेमराज सिंह गौर को 3171 वोट मिले थे। अधिकारियों के मुताबिक इसमें दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती की जाएगी।
पेटी से अलग मतपत्र निकलने पर भी हंगामा
शिक्षक निर्वाचन की मतगणना के दौरान टेबल नंबर 12 में तय मानक से छोटा बैलेट पेपर निकलने से एजेंटों ने हंगामा किया। जिलाधिकारी ने पहुंचकर पत्र की जांच की तो अलग बैलेट पेपर निकला जिसे सबकी सहमति से गिनती से बाहर कर दिया गया। तब जाकर प्रत्याशी और अभिकर्ता शांत हुए।
19 की जगह 12 चक्र में होगी स्नातक की गणना
स्नातक निर्वाचन की मतगणना समय से शुरू हुई लेकिन मतों के बंडल बनाने में ही शाम के पांच बज गए। पहले राउंड की गिनती से ही भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक आगे हो गए। 13,071 मतों की हुई गणना में अरुण पाठक को 10,392, सपा के कमलेश यादव को 1,865 वोट मिल चुके हैं। इसमें 86,396 मतों की गणना होनी है। इसके लिए पहले 19 राउंड तक गिनती कराई जानी थी लेकिन बाद में जिलाधिकारी विशाख जी ने राउंड कम करने का निर्णय लिया। अधिकारियों के मुताबिक 12 राउंड में गिनती होगी।