Move to Jagran APP

UPPCL Recruitment 2022: यूपी पावर कारपोरेशन में निकली 1033 कार्यकारी सहायकों की भर्ती, स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी

UPPCL Recruitment 2022 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्यकारी सहायक के 1000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए स्नातक और अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार 19 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Wed, 17 Aug 2022 12:00 PM (IST)Updated: Wed, 17 Aug 2022 12:00 PM (IST)
UPPCL Recruitment 2022: यूपी पावर कारपोरेशन में निकली 1033 कार्यकारी सहायकों की भर्ती, स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी
UPPCL Recruitment 2022 Notification Issued for 1033 Executive Assistant Posts Apply Online at uppcl org from August 19

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी या यूपीपीसीएल भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने कार्यकारी सहायक (Executive Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.09/VSA/2022/EA) के अनुसार कार्यकारी सहायक के कुल 1033 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से 416 पद अनारक्षित हैं यानि जिनके लिए यूपी के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि 278 अन्य पिछड़े वर्गों, 216 अनुसूचित जाति, 20 अनुसूचित जनजाति और 103 आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

loksabha election banner

UPPCL Recruitment 2022: जानें आवेदन प्रक्रिया

यूपी पावर कारपोरेशन में 1033 कार्यकारी सहायकों के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक निगम की आधिकारिक वेबसाइट, uppcl.org पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार 19 अगस्त से शुरू होगी और उम्मीदवार 12 सितंबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा, जिसके लिए 19 अगस्त से 12 सितंबर 2022 तक की तिथि निर्धारित हैं। हालांकि, उम्मीदवार एसबीआई चालान के जरिए ऑफलाइन मोड में भी शुल्क का भुगतान कर सकेंगे, जिसकी आखिरी तारीख 14 सितंबर है। साथ ही, राज्य के एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 826 रुपये है और दिव्यांगों के लिए 12 रुपये ही है।

इस लिंक से देखें UPPCL कार्यकारी सहायक भर्ती 2022 विज्ञापन

यहां मिलेगा ऑनलाइन आवेदनल लिंक (19 अगस्त से 12 सितंबर तक)

UPPCL Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन?

यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट भी दी जाएगी, अधिक जानकारी और भर्ती से सम्बन्धित अन्य विवरणों के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.