Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OICL AO Recruitment 2024: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, 21 मार्च से करें आवेदन

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 05:17 PM (IST)

    ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से निकाली गई एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर उसमे दी गई नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें क्योंकि पात्रता नियमों को पूरा नहीं करने वाले कैंडिडेट्स का फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।

    Hero Image
    OICL AO Recruitment 2024: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, 21 मार्च से करें आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Oriental Insurance Company Limited OICL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। कुल 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आगामी 2़1 मार्च, 2024 से शुरू होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवर OICL की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://orientalinsurance.org.in/ पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2024 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तिथि- 21 मार्च, 2024

    ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 अप्रैल, 2024

    OICL AO Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स 

    जारी हुए शार्ट नोटिस के अनुसार, कुल 100 पदों में एससी के लिए 13 और एसटी कैटेगिरी में 7 खाली पदों को भरा जाएगा। वहीं, अनारक्षित वर्ग में 45 और ईडब्लूएस श्रेणी में 9 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये नियुक्तियां अकाउंट्स, Actuarial और इंजीनियरिंग विभाग में की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन की ठीक ढंग से जांच करनी चाहिए, जिससे आवेदन पत्र भरने के बाद उनका फॉर्म रिजेक्ट न हो। 

    OICL AO Recruitment 2024: न करें अंतिम समय का इंतजार 

    आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक और सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें, बल्कि वक्त रहते टाइम पर अप्लाई कर दें, क्योंकि कई अंतिम समय में कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा होने पर तकनीकी समस्या आने लगती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक सूचना से प्राप्त कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़े: RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, 40 साल तक वाले करें आवेदन

    यह भी पढ़ें: NTPC Recruitment: फौरन करें एनटीपीसी डिप्टी मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन, आज है लास्ट डेट, 110 पदों पर होनी भर्ती