Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkari Naukri 2020: भारत सरकार के पोषण अभियान में 187 सरकारी नौकरियां, 55 वर्ष तक के बेरोजगार कर सकते हैं आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 08:26 AM (IST)

    Sarkari Naukri 2020 विज्ञापित पदों में से ब्लॉक समन्वयकर्ता और ब्लॉक परियोजना सहायक के कुल 160 पदों के लिए सिर्फ दिल्ली के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

    Sarkari Naukri 2020: भारत सरकार के पोषण अभियान में 187 सरकारी नौकरियां, 55 वर्ष तक के बेरोजगार कर सकते हैं आवेदन

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri 2020: भारत सरकार की योजना ‘पोषण अभियान’ क्रियान्वयन के लिए दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने ब्लॉक समन्वयकर्ता, ब्लॉक परियोजना सहायक समेत कुल 187 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, cams.wcddel.in के माध्यम से 11 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग द्वारा 17/18 अप्रैल 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, विज्ञापित पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए की जानी है। साथ ही, विज्ञापित 187 विभिन्न पदों में से ब्लॉक समन्वयकर्ता और ब्लॉक परियोजना सहायक के कुल 160 पदों के लिए सिर्फ दिल्ली के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न केंद्रों पर भारत सरकार की योजना ‘पोषण अभियान’ क्रियान्वयन लिए इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।

    चयन प्रक्रिया

    चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों के आवेदन में दी गयी जानकारी के आधार पर शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए ईमेल से आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इंटरव्यू के लिए विभाग द्वारा अलग सूचना नहीं भेजी जाएगी और उन्हें विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना होगा।

    ऐसे करें आवेदन

    आवेदन के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, wcddel.in पर जाएं और रिक्रूटमेंट सेक्शन में दिय गये सम्बन्धित विज्ञापन के लिंक को क्लिक करें। इससे ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ फॉर्म में खुल जाएगा। इसी के साथ दिये गये अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पोर्टल पर जा सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन के लिए नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी सम्बन्धित पोर्टल पर जा सकते हैं।

    इन पदों के लिए होनी हैं भर्ती

    -परामर्शदाता (आयोजना, मॉनिटरिंग, मूल्यांकन) – 1 पद (आयु सीमा- 55 वर्ष और सैलरी 60 हजार रुपये)

    -परामर्शदाता (स्वास्थ्य, पोषण) – 1 पद (आयु सीमा- 55 वर्ष और सैलरी 60 हजार रुपये)

    -परामर्शदाता (क्षमता निर्माण तथा बीसीसी) – 1 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 60 हजार रुपये)

    -लेखापाल – 1 पद (आयु सीमा- 28 वर्ष और सैलरी 30 हजार रुपये)

    -परियोजना एसोशिएट – 1 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 25 हजार रुपये)

    -सचिवालयी सहायक/डीईओ – 1 पद (आयु सीमा- 28 वर्ष और सैलरी 19572 रुपये)

    -कार्यालय संदेश वाहक/चपरासी – 1 पद (आयु सीमा- 27 वर्ष और सैलरी 16341 रुपये)

    -जिला समन्वयकर्ता – 10 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 30 हजार रुपये)

    -जिला परियोजना सहायक – 10 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 19572 रुपये)

    -ब्लॉक समन्वयकर्ता – 84 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 20 हजार रुपये)

    -ब्लॉक परियोजना सहायक – 76 पद (आयु सीमा- 35 वर्ष और सैलरी 19572 रुपये)

    ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

    ऑनलाइन आवेदन लिंक