Move to Jagran APP

ICMR-NIMR Recruitment 2021: राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान में निकली इन पदों की भर्ती, इंटरव्य 5 अगस्त को

ICMR-NIMR Recruitment 2021 संस्थान द्वारा 19 जुलाई 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनआईएमआर द्वारा 5 अगस्त 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Thu, 22 Jul 2021 04:12 PM (IST)Updated: Sun, 01 Aug 2021 07:46 AM (IST)
ICMR-NIMR Recruitment 2021: राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान में निकली इन पदों की भर्ती, इंटरव्य 5 अगस्त को
इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया जा सकता है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ICMR-NIMR Recruitment 2021: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान (एनआईएमआर) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), कीट संग्राहक और अनुसंधान सहायक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा 19 जुलाई 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनआईएमआर द्वारा 5 अगस्त 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया जा सकता है।

prime article banner

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आईसीएमआर- एनआईएमआर की ऑफिशियल वेबसाइट, main.icmr.nic.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने डॉक्यूमेंट्स की मूल प्रतियों एवं प्रतिलिपियों के साथ इस पते पर 5 अगस्त 2021 को पदों के अनुसार निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा – आईसीएमआर- राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान (एनआईएमआर), क्षेत्रीय इकाई, डॉयरेक्टोरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेस बिल्डिंग, कम्फाल, पणजी, गोवा – 403001।

इस लिंक से देखें भर्ती अधिससूचना

इस लिंक से डाउनलोड करें अप्लीकेशन फॉर्म

जानें योग्यता

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता। आयु सीमा 25 वर्ष।
  • कीट संग्राहक – उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण और सम्बन्धित कार्य का 1 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 25 वर्ष।
  • अनुसंधान सहायक – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से प्रासंगिक विषय में स्नातक के साथ तीन वर्ष का अनुभव या पीजी डिग्री। आयु सीमा 30 वर्ष।

यह भी पढ़ें - Nainital Bank Recruitment 2021: नैनीताल बैंक में निकली 150 क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती, आवेदन 31 जुलाई तक

यह भी पढ़ें - Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स में निकली 131 राइफलमेन और राइफलवूमेन की भर्ती, आवेदन 26 जुलाई तक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.