एजुकेशन डेस्क। HPSC HCS Exam 2023: हरियाणा में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। हरियाणा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया चल रही है। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रक्रिया के माध्यम से नायब तहसीलदार, तहसीलदार, ब्लॉक एवं पंचायत विकास अधिकारी, डिप्टी सुप्रींटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी), डिस्ट्रिक्ट फूड एण्ड सप्लाईज ऑफिसर कंट्रोलर, आदि के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया जाना है, जिसके लिए हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की आज यानी शुक्रवार, 17 मार्च 2023 को आखिरी तारीख है।
HPSC HCS 2023: हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
ऐसे में हरियाणा सरकार के तमाम विभागों के लिए विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राज्य लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hpsc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना एचपीएससी एचसीएस 2023 अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। सभी महिला उम्मीदवारों और आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है।
बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना 9 फरवरी को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हुई थी जिसकी आखिरी तारीख 12 मार्च थी। हालांकि, आयोग ने 11 मार्च को नोटिस जारी करते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 मार्च कर दी थी।