एजुकेशन डेस्क। AIC Recruitment 2023: यदि आप कृषि बीमा क्षेत्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एआइसीएल) ने आइटी और रिमोट सेंसिंग व जीआइएस विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 40 मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 30 पद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग की हैं, जबिक शेष 10 रिमोट सेंसिंग व जीआइएस विभागों के लिए निकाली गई हैं। इन पदों के लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी।
AIC Recruitment: ऐसे करें आवेदन
एआइसी द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, aicofindia.com पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए लिंक को इसी अधिसूचना में पेज संख्या 2 पर दिया गया है। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं और मांगे गए विवरणों को भरकर अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये है। आवेदन की आखिरी तारीख 24 मार्च 2023 निर्धारित है।
- AIC मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 विज्ञापन PDF डाउनलोड लिंक
- AICL मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 आवेदन लिंक
AICL Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
आइटी विभाग में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए कंप्यूटर साइंस / आइटी में स्नातक होना चाहिए और सम्बन्धित विषय में गेट परीक्षा 2020 या 2021 या 2022 या 2023 में उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, रिमोट सेंसिंग के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में स्नातक/पीजी के साथ गेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। दोनों ही विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।