Move to Jagran APP

Aligarh Route Diversion : परेशानी से बचना है तो घर से निकलने से पहले जान लें रूट डायवर्जन

Aligarh Route Diversion श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी को लेकर शहर में जाम की स्‍थिति न पैदा हो इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं। दिल्ली व बुलंदशहर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। ये वाहन बाइपास होकर अपने गंतव्‍य को जाएंगे।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 09:14 AM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 09:35 AM (IST)
Aligarh Route Diversion : परेशानी से बचना है तो घर से निकलने से पहले जान लें रूट डायवर्जन
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शुक्रवार शाम चार से रात दो बजे तक route diversion रहेगा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh Route Diversion : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शुक्रवार शाम चार से रात दो बजे तक route diversion रहेगा। SP Traffic Mukesh Chand Uttam ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। इंस्पेक्टर गभाना, बन्नादेवी, मडराक, सासनीगेट, अतरौली, महुआखेड़ा, क्वार्सी, अकराबाद, गांधीपार्क चौराहों, तिराहों एवं पड़ने वाले कटों पर अपने स्तर से आवश्यकतानुसार पुलिस बल लगाते हुए यातायात व्यवस्था का संचालन व डायवर्जन करेंगे। एंबुलेंस व आकस्मिक सेवाओं वाले वाहन इस डायवर्जन से मुक्त रहेंगे।  

loksabha election banner

यह रहेगा डायवर्जन प्लान

  • दिल्ली-बुलंदशहर की तरफ से सारसौल चौराहे आने वाले सभी भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। यह वाहन बाईपास होकर अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • आगरा व मथुरा रोड से सासनीगेट चौराहे आने वाले सभी भारी वाहन शहर के अंदर न आकर बाईपास होकर जाएंगे।
  • अतरौली रोड से क्वार्सी चौराहे आने वाले सभी भारी वाहन शहर के अंदर न आकर बाईपास होकर अपने गुजारे जाएंगे।
  • एटा व कानपुर रोड से एटा चुंगी चौराहे आने वाले सभी भारी वाहन शहर के अंदर न आकर बाईपास होकर रवाना होंगे।

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड से गजवीर सम्मानित

अलीगढ़ । बुधवार को जीटी रोड स्थित आभा ग्रांड होटल में दैनिक जागरण की ओर से ‘स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड-2022’ का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सूबे के उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों के गुरुजनों को सम्मानित किया। इसमें हाथरस के बाबा श्योदान सिंह वीरमति देवी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गजवीर सिंह को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उनको स्मृति चिह्न, शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन : कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी उमेश शुक्ल व जनरल मैनेजर अखिल भटनागर ने दीप प्रज्वलन कर किया। शरद पर्सनैलिटी एंड ग्रूमिंग सेंटर के निदेशक शरद गुप्ता के निर्देशन में बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.