Move to Jagran APP

शान से लहराया तिरंगा, हर रंग से प्यारा अपना तिरंगा

जागरण टीम जमुई जिले में तिरंगा शान से लहराया। कार्यालय प्रतिष्ठान हर घर की छत पर तिरंगा सांस्कृतिक विविधता में एकता बिखेरता शान लहराता रहा। बीच-बीच में हवा की रफ्तार तेज होकर तिरंगा को चूमकर साय-साय की उमंगित हंसी के साथ आसमान को गुंजायमान कर रही थी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 06:25 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 06:25 PM (IST)
शान से लहराया तिरंगा, हर रंग से प्यारा अपना तिरंगा
शान से लहराया तिरंगा, हर रंग से प्यारा अपना तिरंगा

फोटो 16 जमुई-1,7,9,10,22,23,24,25,36,45,51

loksabha election banner

- स्वतंत्रता दिवस पर वीर सपूतों को नमन कर तिरंगे को दी गई सलामी

- सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठान और घरों की छत पर फहराया तिरंगा

जागरण टीम, जमुई : जिले में तिरंगा शान से लहराया। कार्यालय, प्रतिष्ठान, हर घर की छत पर तिरंगा सांस्कृतिक विविधता में एकता बिखेरता शान लहराता रहा। बीच-बीच में हवा की रफ्तार तेज होकर तिरंगा को चूमकर साय-साय की उमंगित हंसी के साथ आसमान को गुंजायमान कर रही थी।

सोनो : 76वें स्वतंत्रता दिवस पर सोनो में आजादी में कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख शीला देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. शशिभूषण चौधरी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कालोनी में प्रो. सोफेंद्र पासवान, विद्युत कार्यालय में जेई रोशन कुमार, प्लस टू राज्य संपोषित उवि. में प्रशांत कुमार, आदर्श मवि. में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, प्लस टू परियोजना बालिका उवि. में रंजीत कुमार, बीआरसी में बीईओ सीताराम दास, कन्या मवि. में प्रभारी प्रधानाध्यापिका लीना कुमारी, उत्क्रमित मवि. सोनो में प्रभारी प्रधानाध्यापक रणधीर कुमार सिंह, पंचायत सरकार भवन में मुखिया रेखा देवी, कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह, परवाज स्पेशलिटी हास्पिटल सेंटर में निदेशक डा. एमएस परवाज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन सुमन कुमारी, उत्क्रमित मवि. बैजाडीह में प्रभारी प्रणव शेखर ने ध्वजारोहण किया।

सिमुलतला : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्राचार्य डा. राजीव रंजन, स्वामी विवेकानंद पारा मेडिकल कालेज एंड स्कूल में निदेशक रितेश गुप्त, जयप्रकाश नारायण उवि. में अध्यक्ष कुमार विमलेश, थाना परिसर में थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार, एसएसबी कैंप में डिप्टी कमांडेंट विनोद कुमार दास, अनन्या रिसोर्ट में फ्रांसिस उड़, बैद्यनाथ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल साइंसेज में प्राचार्य सतीश कुमार पाश्यावुला, स्टेशन कार्यालय में एसएम शंकर शैलेश, गैंगहट में वरीय अनुभाग अभियंता पंकज कुमार चंद्रा, टेलवा पंचायत कार्यालय में मुखिया इंदू भारती, खुरंडा पंचायत कार्यालय में मुखिया मंजू देवी, कनौदी पंचायत कार्यालय में मुखिया रुखसाना खातून, कनौदी कचहरी में जिला सरपंच संघ के उपाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद, टेलवा कचहरी में सरपंच श्रीकांत पांडेय, खुरंडा कचहरी में सरपंच शोभा देवी, ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम में जेपी सेनानी नित्यानंद पांडे, भारतीय स्टेट बैंक सिमुलतला में फील्ड आफिसर सूरज कुमार, फोरेस्ट आफिस में वनपाल रूपम कुमार सिंह, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में डा. शेखर कुमार, राधा मेमोरियल एकेडमी में निदेशक दिवाकर सिंह, समारीटन स्कूल में सुभाशीष घोष, उप डाकघर में डाकपाल मिलन सिंह, राष्ट्रीय पुस्तकालय में संतोष सिंह, दूर संचार कार्यालय के सम्मुख वार्ड सदस्या माधुरी सिंह, साल्वेशन आर्मी में मेजर वेंशन लाल, दिव्या पब्लिक स्कूल में प्राचार्य निवास कुमार, उत्क्रमित प्लस टू उवि. सिमुलतला में प्रधानाध्यपक भूपेंद्र ठाकुर, उत्क्रमित मवि. ढोढरी में प्रधानाध्यपक दिनेश्वर प्रसाद यादव, उत्क्रमित मवि. बथनावरण में प्रभारी रविद्र प्रसाद यादव, मवि. टेलवा में दिलीप कुमार, उत्क्रमित मवि. नागवे में संजीव कुमार सिंहा, ग्रामीण बैंक टेलवा में सहायक प्रबंधक अरविद कुमार, ग्रामीण बैंक खुरंडा में अमितेश कुमार सिंह, नवभारत सेवा संस्थान में सचिव तुलसी महतो ने ध्वजारोहण कर सलामी ली।

सरौन, चंद्रमंडी : सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के साथ ही विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों सहित हजारों निजी भवनों पर ध्वजारोहण किया गया। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ दुर्गा शंकर की उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, अंचल कार्यालय में सीओ राकेश रंजन, चकाई थाना में थानाध्यक्ष सीपी यादव, चंद्रमंडीह थाना में थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, चकाई रेफरल अस्पताल में डा. बीके राय, बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, फाल्गुनी प्रसाद यादव कालेज में पूर्व विधायक सावित्री देवी, उप स्वास्थ्य केंद्र सरौन में डा. उमेश प्रसाद, मवि. सरौन में प्रधानाध्यापक सतेंद्र कुमार सिंह, चकाई स्थित कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, भाजपा कार्यालय में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष शालिग्राम पांडेय, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विदेश्वरी वर्मा, लोजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, माधोपुर पंचायत भवन सेवानिवृत शिक्षक चंडी प्रसाद मोदी, पोझा पंचायत भवन में मुखिया मु. अब्बास, बड्स पैराडाइज स्कूल में निदेशक समीर कुमार दुबे, पोलस्टार पब्लिक स्कूल सरौन में प्राचार्य वासुदेव वर्मा, कियाजोरी पंचायत भवन में मुखिया बेबी देवी, उत्क्रमित मवि. गोला में प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियदर्शनी हेंब्रम ने ध्वजारोहण किया।

लक्ष्मीपुर : प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रमुख बिदू देवी, बीआरसी में बीडीओ प्रभात रंजन, थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा, रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. डीके धुसिया, प्रतिनिधि भवन में वार्ड संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रखंड जदयू कार्यालय में अध्यक्ष करुणा देवी, भाकपा कार्यालय में अंचल सचिव गंगा प्रसाद वर्णवाल, श्याम आइटीआइ परिसर में संस्थापक श्याम सुंदर साह, एसएसवीएम स्कूल में प्राचार्य अमर साह, होली मिशन स्कूल में निदेशक एस पीटर, संत थामस स्कूल में निदेशक मुरारी सिंह, टैलेंट सोर इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक अनिल वर्मा, आनंदपुर पंचायत के खिरभोजना गांव में पंसस रिकू देवी, गोड्डी वार्ड दो के सदस्य खुशबू कुमारी, वार्ड 12 के सदस्य प्रभादेवी, हरला स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में मुखिया कोमल कुमारी, अमृत सरोवर तालाब के समीप रिटायर्ड शिक्षक अवध किशोर सिंह, पिडरौन में मुखिया उपेंद्र यादव, गौरा में मुखिया संतोषी देवी, दिग्घी स्थित पंचायत भवन में मुखिया पुष्पा देवी, काला पंचायत में मुखिया रणधीर यादव, मड़ैया पंचायत में मुखिया शांति देवी, मटिया पैक्स कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव, गुरिया स्थित उत्क्रमित मवि. में प्रभारी निरंजन कुमार, उत्क्रमित मवि. काला में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.