Move to Jagran APP

Independence day 2022 : हाथरस में आधे-अधूरे 92 अमृत सरोवरों पर होगा ध्वजारोहण, हाल देखने आएंगे राज्यमंत्री

75th Independence Day आज देशभर में 76वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवरों का निर्माण कराने के निर्देश हैं जहां ध्‍वजारोहण होना है। हाथरस में बहुत से अमृत सरोवर अभी नहीं तैयार हो पाए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 08:38 AM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 08:50 AM (IST)
Independence day 2022 :  हाथरस में आधे-अधूरे 92 अमृत सरोवरों पर होगा ध्वजारोहण, हाल देखने आएंगे राज्यमंत्री
बहुत कोशिशों के बाद भी तमाम Amrit Sarovar खोदाई के स्तर तक ही पहुंच पाए।

हाथरस, जागरण संवाददाता। Independence day 2022 : 15 अगस्त को सरकार के Minister of State Anoop Pradhan हाथरस में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह मुरसान ब्लाक के गांव गुमानपुर में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर प्रशासन गुमानपुर के ही अमृत सरोवर को क्यों दिखाना चाहता है। दावा किया जा रहा है कि 92 सरोवरों पर 15 अगस्त को ध्वजारोहरण होगा। वहीं सहपऊ ब्लाक में अधिकांश सरोवरों का हाल बेहाल है।

loksabha election banner

ग्राम पंचायतों में बन रहे अमृत सरोवर : केंद्र सरकार की मंशा थी कि गांव-गांव Amrit Sarovar बनाकर उनमें जल संचयन कराया जाए। केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले के ग्राम पंचायतों पर अमृत सरोवर तैयार किए जाने लगे। बहुत कोशिशों के बाद भी तमाम Amrit Sarovar खोदाई के स्तर तक ही पहुंच पाए। भले ही अमृत सरोवरों को तैयार होने का दावा किया जा रहा है, मगर हकीकत यही है कि ज्यादातर सरोवर आधे-अधूरे हैं।

कहीं पक्का निर्माण नहीं हुआ तो कहीं मनरेगा मजदूरों से पोखरों की खोदाई तक काम कराया है। ब्लाक सहपऊ के ग्राम पंचायत सहपऊ देहात की सरोवर को ही देख लीजिए। यहां पक्का निर्माण तो दूर ठीक से तालाब की खोदाई और आसपास घास तक नहीं साफ की गई। महज कागजों में अमृत सरोवरों पर काम कराया गया है। ऐसे में 15 अगस्त पर ध्वजारोहरण कैसे कराएंगे।

जल संरक्षित होंगे : water conservation के लिए जिन 105 तालाबों को अमृत सरोवर के रूप से विकसित करने का दावा किया गया है और 92 सरोवरों पर ध्वजारोहण कराने का दावा किया गया है, मगर हकीकत कुछ और ही है। ध्वजारोहण के लिए न तो प्लेटफार्म बनाया गया है और न ही पोखर के आसपास साफ-सफाई नजर आ रही है।

इनका कहना है

92 अमृत सरोवरों पर 15 अगस्त को ध्वजारोहण कराया जाएगा। जो अधूरे सरोवर हैं उन पर काम कराने का दायित्व बीडीओ का होता है। इसमें लापरवाही बरतने वाले बीडीओ पर कार्रवाई की जाएगी।

- राजेश कुमार कुरील, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण हाथरस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.