Move to Jagran APP

UPPSC PCS Results 2018: यूपी पीसीएस-2018 फाइनल रिजल्ट जारी, अनुज नेहरा पहले और संगीता ने पाया दूसरा स्थान

UPPSC PCS Results 2018 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 (PCS-2018) का फाइनल परिणाम आज यानी कि 11 सितंबर को घोषित कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Fri, 11 Sep 2020 05:51 PM (IST)Updated: Fri, 11 Sep 2020 06:43 PM (IST)
UPPSC PCS Results 2018: यूपी पीसीएस-2018 फाइनल रिजल्ट जारी, अनुज नेहरा पहले और संगीता ने पाया दूसरा स्थान
UPPSC PCS Results 2018: यूपी पीसीएस-2018 फाइनल रिजल्ट जारी, अनुज नेहरा पहले और संगीता ने पाया दूसरा स्थान

UPPSC PCS Results 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 (PCS-2018) का फाइनल परिणाम आज यानी कि 11 सितंबर को घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने नतीजे आधिकारिक पोर्टल uppsc.up.nic.in पर जारी किए हैं। इस परीक्षा में कुल 988 उम्मीदवारों ने सफलता पाई है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। वहीं अगर परीक्षा में टॉपर्स की बात करें तो टॉप 3 लड़कियों ने जगह बनाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके मुताबिक पहले स्थान अनुज नेहरा टॉपर बनी हैं। वहीं संगीता राघव दूसरे और ज्योति शर्मा को तीसरा स्थान मिला है। 

loksabha election banner

ऑफिशियिल वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

 इस लिंक पर क्लिक करके देखें रिजल्ट में किन लड़कियों ने बनाई टॉप 3 में जगह

बता दें कि अनुज नेहरा हरियाणा के पानीपत्त से ताल्लुक रखती हैं। वहीं संगीता राघव हरियाणा के गुरुग्राम की हैं। इसके अलावा यूपी की मथुरा शहर की ज्योति शर्मा तीसरे स्थान पर रही हैं। उत्तर प्रदेश के जालौन के विपिन कुमार शिवहरे और बिहार के पटना के करमवीर केशव को चौथा और पांचवां रैंक मिला है।उम्मीदवार ध्यान दें कि टॉपर्स की पूरी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। कैंड्डीटे्स यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

 आयोग द्वारा आयोजित साल 2018 सबसे बड़ी भर्ती भर्ती परीक्षा है। इसके माध्यम से कुल 988 पदों पर नियुक्तियां हो रही हैं। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 119 पद और डिप्टी एसपी के 94 पद शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि पिछले 10 पीसीएस परीक्षाओं में, पदों की संख्या इससे कम थी। गौरतलब है कि पीसीएस 2018 प्रीलिम्स एग्जाम 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित हुई थी।

यह भी देखें: UPPSC 2018 Final Result हुए जारी, टॉप 3 में रहीं लड़कियां

इस प्रीलिम्स एग्जाम में कुल 3 लाख 98 हजार 630 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट 30 मार्च 2019 को जारी किया गया था। इसके बाद मेंस परीक्षा 18 अक्टूबर 2019 से आयोजित हुई थी। वहीं इंटरव्यू प्रक्रिया इस साल यानी कि जुलाई में हुई थी। इसके बाद अब परिणाम जारी किए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.