Move to Jagran APP

UP TGT exam answer keys 2021: यूपी टीजीटी आंसर-की जारी, 13 अगस्त तक दर्ज कराएं आपत्ति

UP TGT Exam Answer Keys 2021 यूपी टीजीटी यानी कि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board UPSESSB) ने 12 विषयों के लिए आंसर-की जारी की है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Wed, 11 Aug 2021 05:12 PM (IST)Updated: Wed, 11 Aug 2021 05:26 PM (IST)
UP TGT exam answer keys 2021: यूपी टीजीटी आंसर-की जारी, 13 अगस्त तक दर्ज कराएं आपत्ति
UP TGT exam Answer Keys 2021: यूपी टीजीटी यानी कि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) भ

UP TGT exam Answer Keys 2021: यूपी टीजीटी यानी कि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board, UPSESSB) ने 12 विषयों यानी हिंदी, गणित, गृह विज्ञान, उर्दू, अंग्रेजी, ड्राइंग, सामाजिक विज्ञान, सिलाई, संस्कृत, विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, शारीरिक शिक्षा और गायन संगीत के लिए टीजीटी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जारी की है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं यूपीएसईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं। 

prime article banner

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

UP TGT exam Answer Keys 2021: इन स्टेप्स को फाॅलो करके आंसर-की करें डाउनलोड  

टीजीटी परीक्षा आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsessb.org . पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। अब UPSESSB आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड करें। इसके बाद उत्तरों की जांच करें और उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि यूपी टीजीटी बायोलॉजी की परीक्षा 31 जुलाई को हुई थी, जबकि यूपी टीजीटी के लिए 12 विषयों की परीक्षा 7 और 8 अगस्त को आयोजित की गई थी। वहीं अब परीक्षा के लिए आंसर-की जारी कर दी गई है। इसके अलावा बोर्ड ने कहा है कि अगर अभ्यर्थियों को लगता है कि उनके आंसर की कोई गलत चेकिंग की गई है तो, वे इसके लिए आपत्ति उठा सकते हैं। अभ्यर्थियों को इसके लिए 13 अगस्त 2021 तक का मौका दिया गया है। आवेदक 13 अगस्त को या उससे पहले आपत्ति.upsessb.org पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपनी आपत्ति उठा सकते हैं। वहीं आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करना आवश्यक है। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.