Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PGT 2025 Exam Postponed: यूपी पीजीटी एग्जाम स्थगित, अब अगस्त के लास्ट वीक में होगी परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:56 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 एवं 19 जून को होने वाला था जिसे अब पोस्टपोंड कर दिया गया है। आयोग की ओर से कहा गया है कि एग्जाम की नई डेट समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के जरिये जल्द ही साझा की जाएगी। अब परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में संपन्न करवाए जाने की उम्मीद है। एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी किये जायेंगे।

    Hero Image
    UP PGT 2025 Exam Postponed: नई एग्जाम डेट जल्द होगी साझा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की ओर से 18 एवं 19 जून 2025 को प्रवक्ता पीजीटी (विज्ञापन संख्या 2/2022) की लिखित परीक्षा आयोजित की जाने वाली थी जिसे अब अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है। आयोग की ओर से यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट upessc.up.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई डेट्स का एलान जल्द

    आयोग द्वारा साझा की गई डिटेल के मुताबिक अब परीक्षा का आयोजन अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में करवाया जायेगा। ऑफिशियल डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। तिथि की जानकारी आयोग की वेबसाइट upessc.up.gov.in पर एवं समाचार पत्रों में प्रदान की जाएगी।

    एग्जाम से कुछ दिन पूर्व एडमिट कार्ड होंगे जारी

    इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी किये जायेंगे। सभी आवेदनकर्ता केवल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे, किसी भी उम्मीदवार को पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।

    पहले भी एक बार टल चुकी है परीक्षा

    आयोग की ओर से यूपी पीजीटी एग्जाम पहले 11 एवं 12 अप्रैल को करवाया जाना था। इसके बाद परीक्षा को स्थगित कर 18 एवं 19 जून को करवाए जाने का निर्णय लिया गया था। अब एक बार फिर से अपरिहार्य कारणों के चलते एग्जाम को पोस्टपोंड किया गया है।

    यह भी पढ़ें -  SSC JHT 2025: एसएससी हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, 437 पदों के लिए 26 जून तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका

    549 पदों के लिए होनी है भर्ती

    आपको बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती के माध्यम से कुल 549 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से जनरल के लिए 332 पद, ओबीसी के लिए 153 पद और एससी वर्ग के लिए 64 पद आरक्षित हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2022 से लेकर 10 जुलाई 2022 तक पूर्ण की गई थी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan High Court Vacancy 2025: राजस्थान हाई कोर्ट में 4th क्लास के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, 27 जून तक भर सकते हैं फॉर्म