UGC NET Exam 2022-23: यूजीसी नेट दिसंबर के लिए विषयवार परीक्षा तिथि घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
UGC NET Exam 2022-23 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए सब्जेक्टवाइज शेड्यूल रिलीज करने के साथ परीक्षा केंद्र के शहर के बारे में ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। UGC NET Exam 2022-23: यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए विषयवार परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर 57 विषयों के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है। इस सत्र में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2022 का आयोजन 21, 22, 23 और 24 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें शेड्यूल
एग्जाम सिटी स्लिप पर दिया ये बड़ा अपडेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए सब्जेक्टवाइज शेड्यूल रिलीज करने के साथ-साथपरीक्षा केंद्र के शहर के बारे में जानने के लिए एग्जाम सिटी स्लिप पर भी बड़ा अपडेट दिया है। एनटीए ने कहा है कि एग्जाम सेंटर की जानकारी के लिए जल्द ही NTA की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर प्रदर्शित की जाएगी। बाकी विषयों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा कार्यक्रम जल्द घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, इस सत्र के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2023 फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
How to check UGC NET exam date, schedule: यूजीसी नेट सब्जेक्टवाइज शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
यूजीसी नेट सब्जेक्टवाइज शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाना होगा। अब पब्लिक नोटिस के तहत UGC NET विषयवार शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें। अब यूजीसी नेट परीक्षा तिथि और विषयवार शेड्यूल पीडीएफ प्रदर्शित की जाएगी। अब विषय और परीक्षा तिथि की जांच करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें।
हेल्पलाइन से ले सकते हैं मदद
किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं,

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।