Move to Jagran APP

यह भी पढ़ें: UGC Guidelines 2020: अंतिम वर्ष/सेमेस्टर परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 अगस्त को

UGC Guidelines 2020 आज सुनवाई के बाद मामले की फिर सुनवाई 10 अगस्त 2020 को होनी है। थोड़ी देर बाद फाइनल ईयर या सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए दायर है याचिका।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Fri, 24 Jul 2020 12:13 PM (IST)Updated: Fri, 31 Jul 2020 12:44 PM (IST)
यह भी पढ़ें: UGC Guidelines 2020: अंतिम वर्ष/सेमेस्टर परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 अगस्त को
यह भी पढ़ें: UGC Guidelines 2020: अंतिम वर्ष/सेमेस्टर परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 अगस्त को

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UGC Guidelines 2020: सुप्रीम कोर्ट में विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष / सेमेस्टर परीक्षाओं के मामले की सुनवाई आज, 31 जुलाई 2020 को हुई सुनवाई के बाद मामले को अगली सुनवाई तक के लिए टाल दिया गया है। इस याचिका पर अगली सुनवाई 10 अगस्त 2020 को होनी है। इससे पहले 27 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आर. एस. रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की वाली पीठ ने यूजीसी का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को निर्देश दिया था कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की प्रतिक्रिया दाखिल की जाए। इस बीच देश भर के विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के आयोजन और परिणामों की घोषणा की प्रक्रियाएं भी चल रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर छात्रों द्वारा देशव्यापी विरोध और प्रदर्शन भी हो रहे हैं।बता दें कि कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को सितंबर 2020 तक आयोजित कर लिये जाने के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हाल ही में 6 जुलाई 2020 को जारी जारी दिशा-निर्देशों का विरोध पूरे देश में हो रहा है।

loksabha election banner

अंतिम वर्ष / सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए यूजीसी गाइडलाइंस 2020 से सम्बन्धित लेटेस्ट अपडेट्स

31 जुलाई 2020 - Final Year Exam UGC Guidelines 2020: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 अगस्त तक के लिए टली, अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर अभी नहीं हुआ फैसला। पूरी खबर यहां पढ़ें

31 जुलाई 2020 - IGNOU TEE June 2020: जून परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन, ऐसे करें आवेदन ignou.ac.in पर। पूरी खबर यहां पढ़ें

30 जुलाई 2020 - University Exam 2020: पंजाब विश्वविद्यालय ने मिड-सेमेस्टर एग्जाम न कराने का किया फैसला, इटर्नल एवं एवेरेज से जारी होगा रिजल्ट। पूरी खबर यहां पढ़ें

30 जुलाई 2020 - Delhi University: यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए ऑनलाइन कक्षाएं 10 अगस्त से होंगी आरंभ, दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिस। यहां पढ़ें पूरी खबर

30 जुलाई 2020 - UGC Guidelines 2020: यूजीसी के गाइडलाइंस को चुनौती देने वाली याचिकाओं में नया मोड़, अधिसूचना के समर्थन में हस्तक्षेप अर्जी दायर। यहां पढ़ें पूरी खबर

30 जुलाई 2020 - University Exam 2020: पंजाब विश्वविद्यालय मिड-सेमेस्टर एग्जाम न कराने का किया फैसला, इटर्नल एवं एवेरेज से जारी होगा रिजल्ट। यहां पढ़ें पूरी खबर

30 जुलाई 2020 - School, Colleges Reopening 2020: अनलॉक 3 में विद्यालय एवं उच्च शिक्षा संस्थान 31 अगस्त तक बंद ही रहेंगे, यूजीसी दिशा-निर्देश प्रभावित। पूरी खबर यहां पढ़ें

29 जुलाई 2020 - National Policy on Education 2020: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति घोषित, बोर्ड परीक्षाएं दो हिस्सों में, UGC/AICTE समाप्त, एचआरडी अब शिक्षा मंत्रालय। पूरी खबर यहां पढ़ें

28 जुलाई 2020 - जम्मू विवि में परीक्षाएं करवाने पर अगले माह होगा फैसला। यहां पढ़ें पूरी खबर

28 जुलाई 2020 - UGC Guidelines 2020: सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी से मांगा जवाब, क्या 31 जुलाई की सुनवाई में होगी छात्रों की जीत? पूरी खबर यहां पढ़ें

28 जुलाई 2020 - CSJMU: 16 अगस्त से अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं, फिलहाल 31 तक बंद है विश्वविद्यालय। यहां पढ़ें पूरी खबर

27 जुलाई 2020 - जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने छात्रों के जारी किए सेमेस्टर के नतीजे। यहां पढ़ें पूरी खबर

27 जुलाई 2020 - एनएसयूआइ ने की परीक्षाएं रद करने की मांग। यहां पढ़ें पूरी खबर

27 जुलाई 2020 - यूजीसी और सरकार के आदेशों के बीच फंसे शिक्षक और परीक्षार्थी। यूजीसी द्वारा सितंबर तक फाइनल परीक्षाएं कराने के आदेश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर।

27 जुलाई 2020 - कठिन प्रश्न: एक तरफ कोरोना से बचाव की जिम्मेदारी तो दूसरी तरफ शिक्षा के स्तर को बनाए रखने की चुनौती। यहां पढ़ें पूरी खबर

26 जुलाई 2020 - प्रोन्नत के लिए महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय के आदेश का इंतजार। यहां पढ़ें पूरी खबर

26 जुलाई 2020 - संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में ही होंगी शास्त्री-आचार्य की परीक्षाएं। यहां पढ़ें पूरी खबर

25 जुलाई 2020 - University Exams 2020: राज्यपाल का विश्‍वविद्यालयों को निर्देश, यूजीसी गाइडलाइन से लें परीक्षा। यहां पढ़ें पूरी खबर

24 जुलाई 2020 - IGNOU TEE June 2020: पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाओं को दिसंबर में कराने के निर्णय को इग्नू छात्र मानते हैं यूजीसी गाइडलाइंस के खिलाफ। यहां पढ़ें पूरी खबर

24 जुलाई 2020 - AMU Exam 2020: यूजी और पीजी की फाइनल परीक्षाओं का शेड्यूल तय, इस तारीख से होंगे एग्जाम। पूरी खबर यहां पढ़ें

24 जुलाई 2020 - Final Year University Exams 2020: ओडिशा राज्य शिक्षा मंत्री ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए एचआरडी मंत्रालय को फिर लिखा पत्र। यहां पढ़ें पूरी खबर

23 जुलाई 2020 - Final Year University Exams 2020: अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर यूजीसी गाइडलाइंस को चुनौती देने वाली याचिक पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई। यहां पढ़ें पूरी खबर

23 जुलाई 2020 - IGNOU TEE June 2020: सितंबर के पहले सप्ताह से होंगे अंतिम वर्ष या सेमेस्टर एग्जाम, जानें कौन-कौन से छात्र दे सकते हैं परीक्षाएं। यहां पढ़ें पूरी खबर

16 जुलाई 2020 - University Final Year Exams 2020: अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की अनिवार्यता को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय ने यूजीसी और केंद्र से मांगा जवाब। यहां पढ़ें पूरी खबर

09 जुलाई 2020 - UGC Guidelines: छात्रों और परीक्षा केंद्रों को पालन करने होंगे ये नियम, यूजीसी ने कोविड-19 के बीच परीक्षाओं के लिए किये जारी। यहां पढ़ें पूरी खबर

06 जुलाई 2020 - UGC Guidelines 2020: यूजीसी गाइडलाइंस जारी, अब सितंबर तक होंगी अंतिम सेमेस्टर / वर्ष की परीक्षाएं। यहां पढ़ें पूरी खबर

01 जुलाई 2020 - UGC Guidelines: यूजीसी गाइडलाइंस अभी नहीं कुहाड समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही होंगी जारी। यहां पढ़ें पूरी खबर

8 जून 2020 - Colleges Reopening 2020: कॉलेजों में क्लासेस शुरु करने को लेकर क्या कहते हैं यूजीसी द्वारा जारी किये दिशा-निर्देश। यहां पढ़ें पूरी खबर

11 मई 2020 - UGC ने 30 मई तक स्टूडेंट ग्रीवांस सेल बनाने का विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को दिया निर्देश, उठाये गये कदमों का करें प्रचार। यहां पढ़ें पूरी खबर

11 मई 2020 - UGC ने छात्रों के लिए किया हेल्पलाइन जारी, ऐसे बता सकते हैं अपनी समस्या; विश्वविद्यालयों को भी ग्रीवांस सेल बनाने के निर्देश। यहां पढ़ें पूरी खबर

30 अप्रैल 2020 - UGC Guideline 2020 for PhD/MPhil: कोविड-19 दौर में शोधार्थियों के लिए क्या कहते हैं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के जारी निर्देश। यहां पढ़ें पूरी खबर

30 अप्रैल 2020 - कॉलेजों में क्लासेस शुरु करने को लेकर क्या कहते हैं यूजीसी द्वारा जारी किये दिशा-निर्देश। यहां पढ़ें पूरी खबर

यूजीसी गाइडलाइंस के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका

फाइनल ईयर या सेमेस्टर की परीक्षाओं के 30 सितंबर तक आयोजन किये जाने के विरोध में देश भर 13 राज्यों एवं 1 संघ शासित क्षेत्र के कुल 31 छात्रों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। इस याचिका को लेकर यूजीसी का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलील के बाद जस्टिस नागेश्वर राव की पीठ ने मामले की सुनवाई जस्टिस अशोक भूषण की पीठ में किये जाने को कहा है। इस मामले की सुनवाई आज 27 जुलाई को हुई जिसमें यूजीसी को जवाद दाखिल करने को कहा गया है और इस मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को होनी है। इस याचिका में छात्रों ने मांग की है कि यूजीसी के परीक्षाओं की अनिवार्यता के निर्देश को रद्द किया जाए और छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन या पिछली कक्षाओं/सेमेस्टर के अंकों के औसत के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाए। साथ ही, इन अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के छात्रों के रिजल्ट 31 जुलाई 2020 तक जारी कर दिये जाएं।

यूजीसी गाइडलाइंस का हो रहा है देश-व्यापी विरोध

फाइनल ईयर या सेमेस्टर की परीक्षाओं को अनिवार्य रूप से कराने के यूजीसी के 6 जुलाई 2020 को जारी निर्देश का देश-व्यापी विरोध किया जा रहा है। देश भर के विश्वविद्यालयों के छात्र, छात्र-संगठन, जनप्रतिनिधि (मंत्री, सांसद, आदि) सभी गाइडलाइंस के विरोध में औपचारिक तौर पर विरोध दर्ज करा रहे हैं। ओडिशा राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री ने फिर से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को कल 23 जुलाई को दोबारा पत्र लिखकर यूजीसी गाइडलाइंस को रद्द करने का मांग की है। इससे पहले उन्होंने 9 जुलाई को भी केंद्रीय मंत्री के पत्र लिखा था।

जागरण ऐप के 'फटाफट खबरों' से दो मिनट में जानें देश-दुनिया की हर बड़ी ख़बर

वहीं, दूसरी तरफ ज्वाईंट फोरम फॉर मूवमेंट ऑन एजुकेशन (जेएफएमई) ने 1000 से अधिक छात्रों के समर्थन (सिग्नेचर) के साथ एक ऑनलाइन पेटिशन लांच किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को अनिवार्य रुप से सितंबर तक कराने के यूजीसी के निर्देशों को रद्द करने की मांग की गयी है। इस ऑनलाइन पेटिशन में मूल्यांकन के लिए वैकल्पिक तरीकों इंटरर्नल एसेसमेंट और/या एवेरेज मार्क्स का इस्तेमाल करते हुए रिजल्ट जारी करने की मांग की गयी है।

क्या है यूजीसी का पक्ष?

देशव्यापी विरोध और सुप्रीम कोर्ट में याचिका से अलग विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सुप्रीम कोर्ट हुई सुनवाई में दौरान जानकारी दी कि देश भर के विश्वविद्यालों द्वारा या तो अंतिम वर्ष की परीक्षाएं या तो आयोजित की जा चुकी हैं या आयोजन की योजना बन चुकी है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यूजीसी ने जानकारी दी कि देश भर के 355 राज्य विश्वविद्यालयों, 51 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 121 डीम्ड विश्वविद्यालयों और 291 निजी विश्वविद्यालयों से आयोग को परीक्षाओं को लेकर रिस्पांस मिल चुके हैं। इन विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षाओं के ऑनलाइन या ऑफलाइन या दोनो ही माध्यमों से परीक्षाएं या तो आयोजित हो चुकी हैं या आयोजन की योजना बना ली गयी है।

क्या हैं संभावनाएं?

देश भर के विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों के छात्रों द्वारा फिजिकली और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वर्चुअली किये जा रहे विरोध प्रदर्शनों और विभिन्न राज्यों के मंत्रियों द्वारा किये जा रहे निवेदनों को को लेकर संभव है कि एचआरडी मंत्री या मंत्रालय की तरफ को आधिकारिक सूचना जल्द ही जारी की जाए। ऐसा भी हो सकता है कि सुप्रीम कोर्ट में 27 जुलाई को होने वाली सुनवाई के दौरान यूजीसी गाइडलाइंस को लेकर एपेक्स कोर्ट द्वारा कोई आदेश दिया जाए। इन सभी संभावनाओं के बीच विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई जिसके जल्द ही स्पष्ट होने की उम्मीद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.