UBSE 10th, 12th Results 2023 Live: uaresults.nic.in पर उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट घोषित, सुशांत ने 10वीं में किया टॉप

HighLights
- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में हुई थीं
- ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट
- रिजल्ट की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर लॉगइन करने की होगी जरूरत
UBSE 10th, 12th Results 2023 Live: सुबह 11 बजे घोषित होगा परिणाम। 2.59 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा समाप्त। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट आज, 25 मई को होना है। रिजल्ट लिंक ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर होगा एक्टिव।
एजुकेशन डेस्क। UBSE 10th, 12th Results 2023 Live:: उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम की डेट और टाइम के संबंध में अहम सूचना है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of School Education) आज, 25 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। परिणाम आज पच्चीस मई, 2023 को नतीजों का एलान सुबह 11 बजे किया जाएगा। नतीजे जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपने उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर देख पाएंगे।
UK 12th Topper List 2023: उत्तरखंड बोर्ड 12वीं में तनु ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टाप किया है। वहीं, जीजीआईसी चिन्यालीसौड़ की हिमानी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ सेकेंड और सरस्वती विद्या मंदिर सितारगंज के राज मिश्रा ने 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
UBSE 10th, 12th Result 2023: 10वीं, 12वीं में शामिल हुए इतने स्टूडेंट्स
इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत स्टूडेंट्स को मिलाकर एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
UK 10th, 12th Result 2023: 85 फीसदी से ज्यादा रहा हाईस्कूल का रिजल्ट
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस वर्ष हाईस्कूल का 85.17 प्रतिशत रहा है।
UBSE 10th Topper List 2023: 10वीं में सुशांत ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। वह बीएचएसवीएम इंटर कॉलेज के छात्र हैं।
UBSE 10th, 12th Result 2023: घोषित हुए नतीजे
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का परिणाम जारी हो चुका है।
UBSE 10th, 12th Result 2023: शिक्षा मंत्री पहुंचे निदेशालय
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत उत्तराखंड बार्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी करने शिक्षा निदेशालय ननुरखेड़ा पहुंच गए हैं।
UK 10th, 12th Result 2023: @ uaresults.nic.in पर करें चेक
@ uaresults.nic.in पर उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे चेक किए जा सकते हैं।
Uk 10th, 12th Result 2023: रोल नंबर रखें तैयार
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जांचने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर सहित अन्य जानकारी की जरूरत होगी।
Uk 10th, 12th Result 2023: यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट देखने के लिए ये हैं डायरेक्ट लिंक
UK 10th, 12th Result 2023: सिक्योरिटी कैप्चा कोड से देख सकेंगे रिजल्ट
रोल नंबर और सिक्योरिटी कैप्चा कोड की मदद से देख सकेंगे उत्तरखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे।
UBSE 10th, 12th Result 2023: 2021 में ऐसा रहा पास प्रतिशत
साल 2021 में, कक्षा 12 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.56 प्रतिशत रहा था।
UK 10th, 12th Result 2023: जागरण जोश डॉट कॉम पर भी देख सकेंगे नतीजे
uk10.jagranjosh.com
uk12.jagranjosh.com
UK 10th Result 2023: ये हैं उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में पिछले साल टॉप करने वाले 3 स्टूडेंट्स
1. मुकुल सिल्सवाल एसआइसी थौलधार टिहरी गढ़वाल 99.00
2. आयुष अवस्थी एसजीएसएसएस बह्मखाल उत्तरकाशी 98.60
2. आयुष जुयाल एसआइसी थौलधार टिहरी गढ़वाल 98.60
3. रबीना कोरंगा वीवीएमआइसी मंडलसेरा बागेश्वर 98.40
UK 10th, 12th Result 2023: इस तारीख को जारी हुए थे परिणाम
पिछले साल, यूबीएसई (उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन) ने 6 जून, 2022 को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे।
UBSE 10th, 12th Result 2023: पिछले साल इन स्टूडेंट्स ने किया था उत्तराखंड 12वीं में टॉप
1. दिया राजपूत एसवीएमआइसी मायापुर हरिद्वार 97.00
2. अंशुल बहुगुणा एसपीवीएमआइसी गोपेश्वर चमोली 96.80
3. सुमित सिंह मेहता वीवीएमआइसी मंडलसेरा बागेश्वर 96.60
UBSE 10th,12th Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर होंगे उपलब्ध
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जारी होगा। परीक्षार्थी अपने नतीजे पोर्टल से चेक कर सकेंगे।
UBSE UK Result 2023 LIVE: सुबह 11 बजे घोषित होगा परिणाम
उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा कुछ ही देर में सुबह 11 बजे की जानी है।
UBSE Result 2023: इन तारीखों में हुई थी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं
उत्तराखंड बोर्ड UBSE 10वीं की परीक्षा 17 मार्च से 06 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जबकि UBSE 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 06 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी।
UBSE Uttarakhand 10th, 12th Results 2023 Live
इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
उत्तराखंड में 16 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं थी, जो 6 अप्रैल तक चलीं थी। इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 324 परीक्षार्थी शामिल हुए।
मूल्यांकन केंद्र जांची गईं कॉपियां
15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। प्रदेश में 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को 4500 शिक्षकों ने प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्र पर जांचा।
Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2023 LIVE: 2.59 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा समाप्त
उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजा राज्य के 2.59 लाख स्टूडेंट्स को है। इनमें से 1.32 लाख हाई स्कूल और 1.27 लाख इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं हैं।
UBSE 10th, 12th Result 2023 LIVE: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जल्द, ऐसे करें चेक
उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा आज कुछ ही देर में की जानी है। परिणाम को स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
UBSE 10th, 12th Result 2023 LIVE: आज उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे
उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज यानी वीरवार, 25 मई 2023 को घोषित किए जाने हैं।
UK Board 10th, 12th Result 2023: मार्च-अप्रैल् में हुई थीं परीक्षाएं
उत्तराखंड में 16 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं, जो 6 अप्रैल तक चलीं।
UBSE 10th, 12th Result 2023: दसवीं, बारहवीं में शामिल हुए इतने स्टूडेंट्स
इस साल, कक्षा 10वीं की परीक्षा 2023 के लिए 1 लाख 32 हजार और कक्षा 12 परीक्षा 2023 के लिए 1 लाख 27 हजार उपस्थित हुए थे।
UBSE 10th, 12th Result Date 2023: इन तारीखों में हुई थी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड ने 16 मार्च, 2023 से 6 अप्रैल, 2023 तक कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूके बोर्ड परीक्षा 2023 आयोजित की थी।
UBSE 10th, 12th Result 2023: पिछले साल इन तारीखों में हुआ था रिजल्ट
साल 2022 में, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, यूके ने कक्षा 10 और 12 के परिणाम 6 जून को जारी किए गए थे।
UBSE 10th, 12th Result Date 2023: इतने परीक्षार्थी हुए थे शामिल
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 के लिए कुल 1,32,110 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। वहीं, मीडिया रिपोर्टट्स के अनुसार, यूबीएसई 10वीं परीक्षा 2023 के लिए 1,27,320 छात्रों ने पंजीकरण कराया।