Move to Jagran APP

TGT कला की लिखित परीक्षा में करीब 1500 अभ्यर्थी सफल, पिछले साल मार्च में हुई थी परीक्षा

चयन बोर्ड ने टीजीटी वर्ष 2016 की लिखित परीक्षा आठ व नौ मार्च को कराई थी। इसके बाद लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी करके आपत्तियां ली गई थी।

By Neel RajputEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 09:08 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 10:21 AM (IST)
TGT कला की लिखित परीक्षा में करीब 1500 अभ्यर्थी सफल, पिछले साल मार्च में हुई थी परीक्षा
TGT कला की लिखित परीक्षा में करीब 1500 अभ्यर्थी सफल, पिछले साल मार्च में हुई थी परीक्षा

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने मंगलवार को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) वर्ष 2016 कला विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें साक्षात्कार के लिए 1440 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

loksabha election banner

चयन बोर्ड ने टीजीटी वर्ष 2016 की लिखित परीक्षा 8 और 9 मार्च को कराई गई थी। इसके बाद लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) जारी करके आपत्तियां ली गई थी। मिली आपत्तियों (Objections) का विषय विशेषज्ञों से परीक्षण कराकर अंतिम रूप से उत्तरकुंजी जारी कर दी है, अब इसके सापेक्ष आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी। इसी के साथ परीक्षा का परिणाम भी जारी किया गया है। इसमें 1440 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं। इनमें 1329 पुरुष वर्ग में और 111 महिला वर्ग में उत्तीर्ण हुई हैं।

उप सचिव नवल किशोर ने विज्ञप्ति में लिखा है कि साक्षात्कार की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। चयन बोर्ड ने बीते 26 दिसंबर को ही प्रवक्ता वर्ष 2016 कला विषय का परिणाम घोषित किया था। अन्य विषयों का रिजल्ट 25 अक्टूबर व अन्य तारीखों में आ चुका है। यही नहीं चयन बोर्ड में साक्षात्कार भी दो जनवरी से चल रहा है। पहला चरण 11 जनवरी को पूरा होगा, जबकि दूसरे चरण का साक्षात्कार 16 जनवरी से शुरू होगा।

एक लाख से ज्यादा युवक-युवाओं को नौकरियां देगा SSC

इसी बीच कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission- SSC) नए साल में युवाओं के लिए नौकरियों का तोहफा लेकर आया है। एसएससी तय समय पर परीक्षा करवाकर और रिजल्ट जारी करके विभिन्न विभागों में युवाओं को रोजगार देने की तैयारी में है।

आयोग इस साल जून महीने तक CGL- 2017, CHSL- 2017, CGL- 2018, MTS- 2018, CPO-SI, स्टेनोग्राफर- 2018, जूनियर इंजीनियर और सब इंस्पेक्टर- 2018 का रिजल्ट घोषित करके एक लाख से ज्यादा नौकरियां देगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.