Move to Jagran APP

Scholarship Alert: 12वीं पास को यहां दी जा रही है स्कॉलरशिप, एक क्लिक में पढ़ें पूरी जानकारी

जो छात्राएं 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं लेकिन वो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको प्रोत्साहित करने के लिए फेयर एंड लवली फाउंडेशन स्कॉलरशिप दी जा रही है।

By Neel RajputEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 12:24 PM (IST)Updated: Wed, 04 Dec 2019 12:25 PM (IST)
Scholarship Alert: 12वीं पास को यहां दी जा रही है स्कॉलरशिप, एक क्लिक में पढ़ें पूरी जानकारी
Scholarship Alert: 12वीं पास को यहां दी जा रही है स्कॉलरशिप, एक क्लिक में पढ़ें पूरी जानकारी

नई दिल्ली, जेएनएन। बारहवीं पास कर चुकी लड़कियों के प्रोत्साहन के लिए फेयर एंड लवली करियर फाउंडेशन की तरफ से स्कॉलरशिप दी जा रही है। जिसका मकसद है कि जो छात्राएं 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं लेकिन वो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनको प्रोत्साहित किया जाए। उधर सरकार की तरफ से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स कर्मियों के आश्रितों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसके तहत ड्यूटी पर शहीद या अक्षम हुए जवानों के आश्रितों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

loksabha election banner

फेयर ऐंड लवली करियर फाउंडेशन स्कॉलरशिप

यह स्कॉलरशिप फेयर ऐंड लवली करियर फाउंडेशन की ओर से है। इस वर्ष भी इस स्कॉलरशिप के तहत भारतीय छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। जो छात्राएं अभी ग्रेजुएशन के किसी भी वर्ष में तथा किसी भी स्ट्रीम जैसे कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीई, बीटेक, एलएलबी, बीफार्मेसी, बीडीएस, बीएचएमएस, बीएचएम, बीपीएड, बीएड, बीएसएल या बीबीए कर रही हैं या फिर इन्हीं कोर्सेज के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कर रही हैं या बैंकिंग सर्विस, सीए, सीएस, आइसीडब्ल्यूए, कैट, एमबीए, सिविल सर्विसेज, गवर्नमेंट सर्विसेज, आइआइटी, जेईई-इंजीनियरिंग, पीएमटीएआइआइएमएस आदि की कोचिंग ले रही हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।

योग्यता

15 से 30 वर्ष की छात्राएं, जिन्होंने 10वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं तथा जिनकी पारिवारिक आय 6 लाख रुपये से अधिक नहीं है, वे इसके लिए आवेदन की पात्र हैं।

इनाम/लाभ

चयनित छात्राओं को 25 हजार से 50 हजार रुपये तक की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।

अंतिम तिथि

15 दिसंबर, 2019

वेबसाइट

http://www.b4s.in/dj/FAL11

प्राइम मिनिस्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज एंड असम राइफल्स 2019-20

गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत कल्याण और पुनर्वास बोर्ड (डब्ल्यूएआरबी) की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स कर्मियों तथा उनके आश्रितों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

योग्यता

सीएपीएफ या एआर जो ऑन ड्यूटी शहीद हुए हों उनकी विधवाएं या ऑन ड्यूटी अक्षम हुए जवानों के आश्रित इसके पात्र हैं।

अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन15 दिसंबर, 2019 तक करें।

लाभ

स्कीम के तहत लड़कियों को 3000 रुपये प्रतिमाह और लड़कों को 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। यह भी बता दें कि चयन के बाद पूरी राशि एक ही बार दी जाएगी। मतलब लड़कियों को 3000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 36,000 और लड़कों को 2500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 30,000 रुपये दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप के पॉर्टल पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर  न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • अब सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़कर कंटीन्यू पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डोमिसाइल, स्कॉलरशिप कैटेगरी, स्कीम टाइप, लिंग, आवेदन का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी दर्ज करें।
  • अब अपने बैंक की जानकारी जैसे बेंक का नाम, आइएफएससी नंबर और अकाउंट नंबर लिखें।
  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) जनरेट होगा।
  • अब इस OTP की मदद से लॉगइन करें।
  • इसके बाद लॉगइन आइडी और पासवर्ड जनरेट कर दिया जाएगा और भविष्य के लिए इन्हें अपना पास सेव करके रख लें।

वेबसाइट

http://www.b4s.in/dj/PMS14


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.