Move to Jagran APP

SBI Apprentice Final Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब पार करने होंगे ये पड़ाव

SBI Apprentice Final Result 2019 एसबीआइ ने यह परीक्षा अप्रेंटिस के 700 पदों को भरने के लिए आयोजित की थी।

By Neel RajputEdited By: Published: Thu, 07 Nov 2019 11:59 AM (IST)Updated: Thu, 07 Nov 2019 12:25 PM (IST)
SBI Apprentice Final Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब पार करने होंगे ये पड़ाव
SBI Apprentice Final Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब पार करने होंगे ये पड़ाव

नई दिल्ली, जेएनएन। SBI Apprentice Final Result 2019: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अप्रेंटिस पदों (Apprentice Posts) के लिए आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एसबीआइ की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in है जहां परीक्षा का रिजल्ट चेक किया जा सकता है। एसबीआइ ने यह परीक्षा अप्रेंटिस के 700 पदों को भरने के लिए आयोजित की थी। 

loksabha election banner

जिन उम्मीदवारों का चयन प्रोविजनल रूप से हुआ है उनकी लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। तो परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा सफल उम्मीदवारों को एसएमएस (SMS) के जरिए सूचना दी गई है लेकिन जिन उम्मीदवारों को कोई एसएमएस प्राप्त नहीं हुआ है वो ये ना सोचें कि उनका चयन (Selection) नहीं हुआ है। हो सकता है नेटवर्क समस्या या किसी अन्य वजह से एसएमएस ना मिला हो, परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट जरूर चेक करें। वेबसाइट पर रिजल्ट की पीडीएफ फाइल जारी की गई है, लिस्ट चेक करने के लिए किसी लॉगइन आइडी या पासवर्ड की जरूरत नहीं है बस आपको अपना रोल नंबर इसमें ढूंढ़ना होगा। अगर आपका रोल नंबर लिस्ट में मौजूद है तो समझिए आप सेलेक्टेड हैं। बता दें कि लिखित परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर, 2019 को किया गया था।

सफल उम्मीदवारों का पार करने होंगे ये पडाव

जो उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पदों के लिए सेलेक्ट हुए हैं उनको अगले चरण के लिए तैयार रहना होगा। अब उन्हें लैंगुएज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (Proficiency Test) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) प्रक्रिया से गुजरना होगा। ये चरण भी काफी अहम हैं क्योंकि इन्हें पार किए बिना उम्मीदवारों का सेलेक्शन नहीं हो पाएगा। तो उम्मीदवार इन पडावों के लिए तैयार रहें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.