Move to Jagran APP

REET Exam 2021: BSER राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा आज, 16 लाख अभ्यर्थियों को ध्यान रखने होंगे ये नियम

REET Exam 2021 एग्जाम आर्थिरिटी ने ने छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी में मदद करने के लिए रीट परीक्षा केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसके मुताबिक परीक्षा के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष 27 सितंबर 2021 तक सुबह 800 बजे से रात 1000 बजे तक सक्रिय रहेगा।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Sat, 25 Sep 2021 02:38 PM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 07:15 AM (IST)
REET Exam 2021: BSER राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा आज, 16 लाख अभ्यर्थियों को ध्यान रखने होंगे ये नियम
REET Exam 2021: रीट परीक्षा का आयोजन आज यानी,26 सितंबर, 2021 को किया जाएगा।

REET Exam 2021: रीट परीक्षा का आयोजन आज यानी, 26 सितंबर, 2021 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बीएसईआर (Board of Secondary Education, Rajasthan,BSER) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers, REET 2021) की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा के लिए बनाए केंद्रों पर महामारी से बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक व्यवस्था की गई है। वहीं राजस्थान सरकार ने भी रीट परीक्षा के लिए अलग व्यवस्थाएं की हैं। सरकार ने इन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए बस का फ्री इंतजाम किया है। इसके तहत रीट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को रोडवेज बसों के साथ-साथ निजी बसों में भी फ्री यात्रा की सुविधा सिर्फ परीक्षा के लिए होगी। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने जा रहे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 16 लाख परीक्षाओं को कुछ नियमों का ध्यान रखना होगा।

prime article banner
  • रीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाना न भूलें, बिना इसके सेंटर पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा शुरू होने के करीब आधा घंटे पहले उम्मीदवारों को सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।
  • कोविड-19 संक्रमण महामारी से बचने के लिए अभ्यर्थियों को फेस मास्क एग्जाम सेंटर पर ही उपलब्ध कराएं जाएंगे। परीक्षार्थियों को अपना मास्क ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

हेल्पलाइन नंबर पर ले सकते हैं मदद

एग्जाम आर्थिरिटी ने ने छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी में मदद करने के लिए रीट परीक्षा केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसके मुताबिक परीक्षा के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष 27 सितंबर, 2021 तक सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सक्रिय रहेगा। उम्मीदवार अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए रीट हेल्पलाइन नंबर पर परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं।

  • हेल्पलान नंबर (फोन) 0145-2630436, 2630437; (मोबाइल.) 7737804808, 7737896808
  • रीट हेल्पलाइन ईमेल नंबर- reetbser@gmail.com

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.