RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट के बाद घोषित हो सकते हैं 10वीं के नतीजे, ये रही लेटेस्ट अपडेट
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से जल्द ही हाई स्कूल क्लास का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीएसई की ओर से पहले 12th क्लास का रिजल्ट जारी किया जायेगा और उसके बाद 10वीं के नतीजे जारी किये जाएंगे। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज कर परिणाम चेक कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड से 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले लाखों स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से पहले 12th क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड 10th क्लास के रिजल्ट की घोषणा करेगा। हाई स्कूल कक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है।
राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा जारी किये जाएंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे।
नहीं आई ऑफिशियल जानकारी
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को लेकर हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन अनुमान के मुताबिक बोर्ड 21 मई तक 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है और उसके बाद 10th क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

इस तरीके से डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट
- राजस्थान बोर्ड 10th मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको 10th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
- रोल नंबर सबमिट करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
90.49 फीसदी रहा था पिछले वर्ष का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 10th क्लास में पिछले वर्ष 90.49 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी। कुल 9,42,360 स्टूडेंट्स ने पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था जिसमें से 4,40,608 लड़कियां और 5,01,752 लड़के इसमें शामिल हुए था। इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।