Move to Jagran APP

RBI Recruitment 2019: ग्रुप बी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगी परीक्षा

RBI Recruitment 2019 इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2019 है।

By Neel RajputEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 09:31 AM (IST)Updated: Sun, 06 Oct 2019 11:20 AM (IST)
RBI Recruitment 2019: ग्रुप बी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगी परीक्षा
RBI Recruitment 2019: ग्रुप बी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगी परीक्षा

नई दिल्ली, जेएनएन। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India- RBI) ने ग्रेड बी में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें DR, DEPR और सीनियोरिटी ग्रुप (CSG) स्ट्रीम्स में DSIM पद पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2019 है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक हैं वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।

prime article banner

यह भी पढ़ें- Job Alert: असिस्टेंट प्रोफेसर के तकरीबन 2,500 पदों पर होगी भर्ती, मिलेगी बेहतरीन सैलरी

ग्रुप बी में अधिकारी पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा, जिसका आयोजन 09 नवंबर, 2019 को किया जाएगा। वहीं Gr B (DR) फेज 2 की परीक्षा का आयोजन 02 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा। हर साल रिजर्व बैंक RBI Grade B परीक्षा का आयोजन करता है और देशभर की विभिन्न शाखाओं में ग्रुप बी अधिकारियों के पद भरे जाते हैं। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवार को दो पेपर I और II देना होगा। जो उम्मीदवार पहली परीक्षा में सफल होंगे उनको दूसरी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद जो उम्मीदवार पेपर I और II में कुल कटऑफ लाने में सफल होंगे उन्हें ही इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- JSSC CGL Recruitment 2019: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 1140 पदों पर हो रही है भर्ती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.