Move to Jagran APP

पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

पंजाब सरकार ने आज यानी कि मंगलवार20 जुलाई2021 को एक अहम फैसला लिया है। इसके मुताबिक कक्षा 10 से 12 के लिए 26 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिया है।सरकार ने यह निर्णय राज्य में कोरोना केसेज की कम होते संक्रमण मामलों के चलते लिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Tue, 20 Jul 2021 07:03 PM (IST)Updated: Tue, 20 Jul 2021 07:21 PM (IST)
पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए इस तारीख से खुलेंगे स्कूल
पंजाब सरकार ने आज यानी कि मंगलवार, 20 जुलाई, 2021 को एक अहम फैसला लिया है।

पंजाब सरकार ने आज यानी कि मंगलवार, 20 जुलाई, 2021 को एक अहम फैसला लिया है। इसके मुताबिक कक्षा 10 से 12 के लिए 26 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिया है। सरकार ने यह निर्णय राज्य में कोरोना केसेज की कम होते संक्रमण मामलों के चलते लिया है। वहीं इस संबंध में सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि स्कूल खोलने के अलावा, राज्य सरकार ने इनडोर कार्यक्रमों के लिए 150 और बाहरी कार्यक्रमों के लिए लोगों की संख्या को बढ़ाकर 300 करने की भी घोषणा की है। वहीं इससे पहले, इनडोर के लिए 100 और बाहरी आयोजनों के लिए 200 व्यक्तियों के एकत्र होने की अनुमति थी।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Chief Minister Amarinder Singh) ने कोविड समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि कक्षा 10 से 12 के लिए स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन केवल उन शिक्षकों और कर्मचारियों को शारीरिक रूप से उपस्थित होने की अनुमति उन्हें दी जाएगी, जिन्होंने वैक्सीन लगवाए हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पूरी तरह से अभिभावकों की सहमति से होगी। वहीं इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प जारी रहेगा। ऐसे में किसी भी छात्र- छात्राओं पर स्कूल आने का कोई दबाव नहीं होगा। 

पंजाब के अलावा कई अन्य राज्यों में भी देश के कई अन्य राज्यों में भी स्कूलों को खुलने का निर्णय लिया है। इसके तहत मध्य प्रदेश राज्य में COVID 19 मामलों में गिरावट आने के बाद राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। इसके तहत 11 और 12वीं के छात्र- छात्राओं के लिए 26 जुलाई, 2021 से स्कूल खुलने जा रहे हैं। वहीं कक्षा 9 और 10 के छात्र-छात्राओं के लिए 5 अगस्त, 2021 से स्कूल खुलेंगे। 

वहीं देश भर में पिछले 24 घंटों में 30,093 नए COVID19 मामले दर्ज किए, जो 125 दिनों में सबसे कम है। कुल मिलाकर, देश ने पिछले साल जनवरी में लगभग 3.12 करोड़ संक्रमण दर्ज किए थे। संक्रमण के घटते मामलों के साथ, राज्यों ने अपने स्कूलों को फिर से खोलने और ऑफ़लाइन कक्षाओं को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.