PSTET 2023 Registration: पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन शुरू, PSCERT ने ओपेन की अप्लीकेशन विंडो
PSTET 2023 Registration पंजाब स्टेट टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो गई और उम्मीदवार 28 फरवरी तक अप्लाई करें। परीक्षा शुल्क एक पेपर हे ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। PSTET 2023 Registration: पंजाब टीईटी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। पंजाब राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (पीएससीईआरटी) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (पीएसटीईटी) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिषद द्वारा 17 फरवरी 2023 को जारी विज्ञापन के अनुसार पंजाब टीईटी 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लीकेशन विंडो 18 फरवरी से ओपेन की गई और आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 28 फरवरी 2023 तक अपना ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा, जो कि एक पेपर के लिए है।
PSTET 2023 रजिस्ट्रेशन: कहां और कैसे करें पंजाब टीईटी के लिए आवेदन?
पंजाब टीईटी के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार पीएससीईआरटी द्वारा लांच की गई आधिकारिक वेबसाइट, pstet2023.org पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद पहले न्यू रजिस्ट्रेशन करें और फिर पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड से लॉग-इन करके निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। पंजाब राज्य के बाहर के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के अनुसार आवेदन करने होंगे। ऐसे में इन उम्मीदवारों को पूरा आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
पीएसटीईटी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक
PSTET 2023 Registration: पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु योग्यता मानदंड
पंजाब टीईटी 2023 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 के बाद डीएलएड या स्नातक के बाद बीएड (पेपर के अनुसार अलग-अलग) किया होना चाहिए। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पीएसटीईटी 2023 में सम्मिलित होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा की घोषणा नहीं की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।