Move to Jagran APP

दो विदेशियों को भी मिल चुका है 'भारत रत्न', जानें अबतक की पूरी लिस्ट

क्या आपको पता है कि अब तक दो ऐसे विदेशी भी रहे हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

By Rajat SinghEdited By: Published: Thu, 08 Aug 2019 12:48 PM (IST)Updated: Thu, 08 Aug 2019 06:09 PM (IST)
दो विदेशियों को भी मिल चुका है 'भारत रत्न', जानें अबतक की पूरी लिस्ट
दो विदेशियों को भी मिल चुका है 'भारत रत्न', जानें अबतक की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। Bharat Ratna 2019: भारत सरकार हर साल कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल में अपना योगदान देने के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान देती है। यह सम्मान भारत रत्न के नाम से जाना जाता है। इस साल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राजनीतिज्ञ नानाजी देशमुख और गायक भूपेन हजारिका को यह सम्मान दिया जा रहा है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा यह सम्मान दिया जाएगा। लेकिन क्या आपको पता है कि अब तक दो ऐसे विदेशी भी रहे हैं, जिन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

loksabha election banner

इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले विदेशी थे खान अब्दुल गफ्फार खान। वहीं अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा अबतक कुल 45 लोगों को भारत रत्न दिया गया है। यह संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी।

 फ्रंटियर गांधी को 1987 में मिला यह सम्‍मान
साल 1987 में पहली बार किसी विदेशी को भारत रत्न से नवाजा गया। यह सम्मान पाने वाले थे फ्रंटियर गांधी के नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान। फ्रंटियर गांधी आजादी से पहले वर्ष 1929 में खुदाई खिदमतगार की स्थापना की थी। वे भारत की आजादी के आंंदोलन में सक्रिय थे और गांधी जी के अनुयायी भी थे। इन्होंने पूरे जीवन बंटवारे का विरोध किया। जब बंटवारे की बात मान ली गई, तब उन्होंने कहा था- 'आपने तो हमें भेड़ियों के सामने फेंक दिया है।' वे आजादी के बाद भी पश्तूनों के लिए अलग देश की मांग करते रहे। इस पुरस्कार के एक साल बाद सन् 1988 में उनकी मृत्यु हो गई।

फ्रंटियर गांधी के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को साल 1990 में इस सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ लंबी जंग लड़ी। उन्होंने वर्ष 1994 से वर्ष 1999 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के रूप में भी काम किया। वह भी महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते थे। साल 1993 में उन्हें शांति के नोबल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

भारत रत्न की लिस्ट
भारत रत्न की शुरुआत साल 1954 में उस वक्त के राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के द्वारा हुई। इसके बाद से अबतक इन लोगों को भारत रत्न से नवाजा जा चुका है।

1.डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

2.चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

3.डॉक्टर चन्‍द्रशेखर वेंकटरमण

4.डॉक्टर भगवान दास

5.सर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या

6.पं. जवाहर लाल नेहरू

7.गोविंद वल्लभ पंत

8.डॉ. धोंडो केशव कर्वे

9.डॉ. बिधन चंद्र रॉय

10.पुरूषोत्तम दास टंडन

11.डॉ. राजेंद्र प्रसाद

12.डॉ. जाकिर हुसैन

13.डॉ. पांडुरंग वामन काणे

14.लाल बहादुर शास्त्री

15.इंदिरा गाँधी

16.वराहगिरी वेंकट गिरी

17.के. कामराज

18.मदर टेरेसा

19.आचार्य विनोबा भावे

20.खान अब्दुल गफ्फार खान

21.एम जी आर

22.डॉ. भीमराव आंबेडकर

23.नेल्सन मंडेला

24.राजीव गांधी

25.सरदार वल्लभ भाई पटेल

26.मोरारजी देसाई

27.मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

28.जे आर डी टाटा

29.सत्यजीत रे

30.अब्दुल कलाम

31.गुलजारी लाल नंदा

32.अरुणा असाफ़ अली

33.एम एस सुब्बुलक्ष्मी

34.सी सुब्रामनीयम

35.जयप्रकाश नारायण

36.पं. रवि शंकर

37.अमृत्य सेन

38.गोपीनाथ बोरदोलोई

39.लता मंगेशकर

40.उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां

41.पं.भीमसेन जोशी

42.सी॰ एन॰ आर॰ राव

43.सचिन तेंदुलकर

44.अटल बिहारी वाजपेयी

45.महामना मदन मोहन मालवीय

46.प्रणब मुखर्जी

47.भूपेन हजारिका

48.नानाजी देशमुख 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.