Move to Jagran APP

पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर और लद्दाख के छात्र भारत में नहीं कर सकते प्रैक्टिस- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने पाक अधिकृत कश्मीर और लद्दाख के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

By Nandini DubeyEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 06:43 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 06:43 PM (IST)
पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर और लद्दाख के छात्र भारत में नहीं कर सकते प्रैक्टिस- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया
पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर और लद्दाख के छात्र भारत में नहीं कर सकते प्रैक्टिस- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और लद्दाख के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भारत में आधुनिक चिकित्सा पद्धति का अभ्यास करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि भारत के अवैध रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों में स्थित मेडिकल कॉलेजों से प्राप्त किसी भी को भारत में आधुनिक चिकित्सा पद्धति का अभ्यास करने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 के तहत पंजीकरण के अनुदान के लिए कोई व्यक्ति हकदार नहीं होगा।

loksabha election banner

Any qualification obtained from medical colleges located in Pakistan Occupied Jammu-Kashmir and Ladakh (PoJKL) shall not entitle a person to practice Modern Medicine in India: Medical Council of India pic.twitter.com/VPRbhHuLPV

इस संबंध में जारी आदेश में एमसीआई के महासचिव डॉ. आर के वत्स ने कहा कि यह सभी संबंधितों को सूचित करना है कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं। वहीं क्षेत्र के एक हिस्से पर पाकिस्तान अवैध और जबरन कब्जा कर रहा है। ऐसे में इन उम्मीदवारों को यहां अभ्यास करने की अनुमति नहीं है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.