Move to Jagran APP

CBSE Class 12th Results 2019: गुरूग्राम में विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

CBSE की 12वीं परीक्षा में जिले के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। यूरो इंटरनेशनल स्कूल मेडिकल की छात्रा हर्षिता ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

By Edited By: Published: Thu, 02 May 2019 07:37 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 08:49 PM (IST)
CBSE Class 12th Results 2019: गुरूग्राम में विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
CBSE Class 12th Results 2019: गुरूग्राम में विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

गुरुग्राम, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) की 12वीं परीक्षा में जिले के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। यूरो इंटरनेशनल स्कूल मेडिकल की छात्रा हर्षिता यादव ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अमिशा ने 96.4 प्रतिशत, वर्षा ने 95.2 प्रतिशत, ललित ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

loksabha election banner

नॉन मेडिकल के छात्र कार्तिक सहरावत ने 96.6 प्रतिशत अंक, मुदित ने 96 प्रतिशत, रिंकू ने 95.8 प्रतिशत, अंकित ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कॉमर्स की छात्रा सलोनी ने 94.6 प्रतिशत, अंकिता ने 94.4 प्रतिशत, अभिषेक ने 92.4 प्रतिशत, नेहा ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल के 54 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सत्यवीर यादव ने विद्यार्थियों को बधाई दी और इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, सेक्टर नौ की कॉमर्स की छात्रा सिमरण ने 95.4 प्रतिशत व वंशिका ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल की निदेशक सरिता कुमार और प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सालवान पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15 की ह्यूमैनिटीज की छात्रा सौम्या रावत ने 98.6 प्रतिशत अंक, कॉमर्स की छात्रा इशिता ने 97.6 प्रतिशत, आकृति व खुशी ने 97.2 और साइंस की छात्रा कुमुद ने 96.6 प्रतिशत व द्विजकांत शर्मा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल, मानेसर में ह्यूमैनिटीज की छात्रा इशिका अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशत अंक, अनन्या ने 93.2 प्रतिशत, कॉमर्स की छात्रा शीतल ने 88.8 प्रतिशत अंक, साइंस की छात्रा अंजलि ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रबंधक राजबीर ¨सह व स्कूल प्रधानाचार्य पवन शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी। सेक्टर-सात स्थित विवेकानंद ग्लोबल स्कूल के साइंस के छात्र हर्ष शर्मा ने 92 प्रतिशत अंक और विनय सैनी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

स्कूल के चेयरमैन महावीर भारद्वाज ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को बेहतर परीक्षा परिणाम की बधाई दी। ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, सेक्टर-10 की ह्यूमैनिटीज की छात्रा युक्त यादव ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स की छात्रा खुशी ने 96.2 प्रतिशत अंक, साइंस की छात्रा इशिता ने 96.6 प्रतिशत, जयंत ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अजंता पब्लिक स्कूल सेक्टर 31 की ह्यूमैनिटीज की छात्रा गरिमा अरोड़ा ने 97 प्रतिशत, मीनाक्षी दयाल ने 96 प्रतिशत, साइंस के छात्र पुष्पेंदर ने 96 प्रतिशत, हर्षित व सुभाश्री दास ने 95 प्रतिशत अंक, कॉमर्स की छात्रा मानसी खरब ने 95 प्रतिशत और कार्तिका चौधरी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, सेक्टर चार की कॉमर्स की छात्रा मान्या ने 97.5 प्रतिशत अंक, साइंस संकाय की छात्रा प्रेरणा ने 97 प्रतिशत, निहारिका ने 94.2 प्रतिशत अंक और ह्यूमैनिटीज की छात्रा मिलांता ने 96 प्रतिशत अंक पाए हैं। रोटरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-22 की साइंस की छात्रा रितिका ने 93.8 प्रतिशत अंक, मेडिकल के छात्र साहिल शर्मा ने 92.2 प्रतिशत, कॉमर्स के छात्र लक्ष्य ने 95.2 प्रतिशत और ह्यूमैनिटीज की छात्रा हर्षिता ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शारदा इंटरनेशनल स्कूल के साइंस के छात्र अमित कुमार ने 96.5 प्रतिशत अंक, कॉमर्स की छात्रा विधा ने 95.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

सेक्टर-49 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ह्यूमैनिटीज की छात्रा तरिनी यादव ने 96 प्रतिशत अंक, साइंस की छात्रा सुमिती ने 97 प्रतिशत और वंशिका ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सोहना रोड स्थित रेयन इंटरनेशनल स्कूल की साइंस की छात्रा एंजेला खुराना ने 96.8 प्रतिशत अंक, कॉमर्स के छात्र सार्थक अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत, ह्यूमैनिटीज की छात्रा खुशी कौल ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ह्यूमैनिटीज की छात्रा भावना ने 98 प्रतिशत अंक, कॉमर्स की छात्रा रिधिमा व अनिकेत ने 97 प्रतिशत अंक और साइंस के छात्र मनन ने 97 प्रतिशत ऋतभ आर्य ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

सेक्टर 10ए मीनाक्षी पब्लिक स्कूल की कक्षा बारह की ह्यूमैनिटीज की छात्रा अंबिका ने 95.6 प्रतिशत अंक, साइंस के छात्र अनिमेष ने 95.2 प्रतिशत शुभ अग्रवाल ने 95 प्रतिशत, कॉमर्स की छात्रा श्रेया ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सेक्टर 46 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की ह्यूमैनिटीज की छात्रा अकृति ने 99.2 प्रतिशत अंक, नंदिता ने 96.4 प्रतिशत, इशी ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। साइंस की छात्रा श्रेया ने 97.2 प्रतिशत, शुभ ने 97 प्रतिशत, और पुलकित ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कॉमर्स की छात्रा तनवी ने 97.8 प्रतिशत, मॉनिस ने 96.8 और वैभवन ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

सेक्टर-43 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के कॉमर्स के छात्र पर्व ने 96.8 प्रतिशत अंक, सचिका ने 96 प्रतिशत, रोहन ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। साइंस के छात्र शाश्वत ने 96.6, सुगंध ने 95.8 प्रतिशत और पार्थ ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। ह्यूमैनिटीज की छात्रा खुशी ने 94.6 प्रतिशत अंक, करन ने 94 प्रतिशत, अर्श ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

सेक्टर-नौ ए स्थित सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल के साइंस के छात्र पीयूष ने 96.6 प्रतिशत अंक, कॉमर्स के छात्र क्षितिज ने 96.4 प्रतिशत अंक और ह्यूमैनिटीज के छात्र तुषार ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। लायंस पब्लिक स्कूल, सेक्टर-10ए के कॉमर्स के छात्र उत्सव ने 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा स्कूल के 28 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.