Move to Jagran APP

NAS 2021: कक्षाएं बढ़ने के साथ घट रही है छात्रों में सीखने की क्षमता, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में हुआ उजागर

NAS 2021 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उपलब्ध सर्वेक्षण 2021 को बुधवार 25 मई 2022 को जारी किया गया। कुल 22 भाषाओं में किए गए एनएएस 2022 सर्वेक्षण में देश के 720 जिलों के 1.18 लाख स्कूलों के 34 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Thu, 26 May 2022 08:58 AM (IST)Updated: Thu, 26 May 2022 08:59 AM (IST)
NAS 2021: कक्षाएं बढ़ने के साथ घट रही है छात्रों में सीखने की क्षमता, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में हुआ उजागर
एनएएस 2021 को एनसीईआरटी द्वारा तैयार प्रश्नों के आधार पर सीबीएसई ने 12 नवंबर 2021 को एक साथ आयोजित किया।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। देश में छात्र-छात्राओं की कक्षा में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ उनकी सीखने की क्षमता में गिरावट आ रही है। तीसरी कक्षा में छात्रों की सीखने की क्षमता दसवीं कक्षा तक आते-आते काफी कम हो जाती है। यह बात सामने आई है केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए राष्ट्रीय उपलब्ध सर्वेक्षण (एनएएस) 2021 में। मंत्रालय द्वारा बुधवार, 25 मई 2022 की शाम को जारी किया गया, जो कि देश भर के 720 जिलों के ग्रामीण एवं नगरीय इलाकों में स्थित 1.18 लाख विद्यालयों के करीब 34 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

loksabha election banner

एनसीईआरटी द्वारा 22 भाषाओं में तैयार प्रश्नों पर आधारित और सीबीएसई द्वारा एक ही दिन 12 नवंबर 2021 को और एक ही समय पर किए गए सर्वेक्षण एनएएस 2021 में तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षाओं में राष्ट्रीय स्तर पर 500 के स्केल पर मूल्यांकन किया गया। सर्वेक्षण के मुताबिक, के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी कक्षा में गणित में छात्रों का स्कोर 306 था, जो कि कक्षा 5 में घटकर 284, कक्षा 8 में घटकर 255 और कक्षा 10 में घटकर 220 रह गयी। इसी प्रकार, भाषा में कक्षा 3 का प्रदर्शन 323 था, जो कि कक्षा 10 में 260 रह गया। राजधानी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 3 और कक्षा 5 के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर है लेकिन यह भी राष्ट्रीय औसत से काफी कम है।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 में 38 फीसदी छात्रों ने माना कि महामारी के दौरान पढ़ाई करना काफी मुश्किल था। सर्वेक्षण में भाग लिए 34 लाख छात्र-छात्राओं में से 24 फीसदी का मानना था कि उनके पास महामारी के दौरान कोई डिजिटल साधन नहीं थे, जिससे वे अपनी पढ़ाई जारी रख पाते। इनमें से 80 प्रतिशत छात्रों ने माना कि वे ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान वे बेहतर सझम विकसित कर पाते हैं और इसमें उनके अपने सहपाठियों की भी मदद होती है।

भारतीय शिक्षा व्यवस्था की वर्तमान स्थिति बताता है एनएएस 2021

एनएएस 2021 को जारी किए जाने को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण देश में शिक्षा व्यवस्था की राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर वर्तमान स्थिति का आंकलन करता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्वेक्षण से उजागर हुए तथ्य छात्रों में शिक्षण और सीखने को लेकर उनकी उपलब्धियों को दर्शाते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.