Move to Jagran APP

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 8वीं तक के छात्र बिना परीक्षा के होंगे प्रमोट

Maharashtraमहाराष्ट्र सरकार ने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के संबंध में बड़ा ऐलान किया है।राज्य सरकार का कहना है कि 8वीं तक के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। कक्षा 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के संबंध में भी जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 04:03 PM (IST)Updated: Sat, 03 Apr 2021 04:20 PM (IST)
Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 8वीं तक के छात्र बिना परीक्षा के होंगे प्रमोट
Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के संबंध में बड़ा ऐलान किया है।

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के संबंध में बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार का कहना है कि कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के संबंध में भी जल्द ही फैसला लिया जाएगा। राज्य सरकार ने यह फैसला महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों की वजह से लिया है। इस संबंध में स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ (State Education Minister Varsha Gaikwad) ने ट्विटर पर घोषणा की है।

loksabha election banner

 📢 Announcement: In view of the ongoing situation due to #Covid 19, all state board students across Maharashtra state from Class 1st to Class 8th will be promoted to the next class without any examinations. A decision regarding students of class 9th and 11th will soon be taken. pic.twitter.com/3eA5hvQUG5

उन्होंने ट्विटर पर लिखते हुए, ‘ राज्य में #Covid 19 के कारण चल रही स्थिति को देखते हुए, महाराष्ट्र राज्य भर में पहली से कक्षा 8 वीं कक्षा तक के सभी राज्य बोर्ड के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही 9 वीं और 11 वीं कक्षा के छात्रों के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Maharashtra Secondary Education Board) ने हाल ही में कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी। इसके अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी (कक्षा 12) और एसएससी (कक्षा 10) की परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होंगी। वहीं 21 मई को परीक्षा खत्म होगी।

वैसे तो देश भर में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 99 हजार केसेज रिकार्ड किए गए हैं। लेकिन अकेले महाराष्ट्र में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अब तक के सबसे ज्यादा 47,827 पॉजिटिव मरीज मिले हैं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.