जज्बा हो तो ऐसा…आंखों की 75% रोशनी जाने के बाद भी खुद ही लिखा पेपर, 12वीं में 86.3% अंकों से हुआ पास

Maharashtra HSC Result 2023 लिखने के लिए हेल्प लेने में सहज नहीं हूं। मुझे अपने दम पर लिखने में मज़ा आता है। वे कहते हैं। उन्होंने माटुंगा के एमसीसी कॉलेज से एचएससी परीक्षाओं में 86.83% अंक प्राप्त किए हैं।