Move to Jagran APP

Metro Jobs: लखनऊ मेट्रो में इंजीनियर, एचआर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए बस 4 दिन बाकी

Lucknow Metro Recruitment 2019 ये भर्तियां एग्जीक्यूटिव के 64 और नॉन एग्जीक्यूटिव के 119 पदों को भरने के लिए की जा रही है यानी कुल 183 पद इस भर्ती के जरिए भरे जाएंगे।

By Neel RajputEdited By: Published: Sat, 28 Dec 2019 09:54 AM (IST)Updated: Sat, 28 Dec 2019 11:20 AM (IST)
Metro Jobs: लखनऊ मेट्रो में इंजीनियर, एचआर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए बस 4 दिन बाकी
Metro Jobs: लखनऊ मेट्रो में इंजीनियर, एचआर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए बस 4 दिन बाकी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Lucknow Metro Recruitment 2019: लखनऊ मेट्रो में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। अगर आप भी लखनऊ मेट्रो में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें क्योंकि आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2019 को खत्म होने जा रही है। आपके पास बस चार दिनों का समय बचा है। ये भर्तियां एग्जीक्यूटिव के 64 और नॉन एग्जीक्यूटिव के 119 पदों को भरने के लिए की जा रही है, यानी कुल 183 पद इस भर्ती के जरिए भरे जाएंगे।

loksabha election banner

Lucknow Metro Recruitment 2019:

असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिक)- 18 पद

असिस्टेंट मैनेजर (सिविल)- 28 पद

असिस्टेंट मैनेजर (लेखा)- 06 पद

असिस्टेंट मैनेजर (जनसंपर्क)- 02 पद

असिस्टेंट मैनेजर (एचआर)- 02 पद

असिस्टेंट मैनेजर (एस एंड टी)- 08 पद

जूनियर असिस्टेंट (एस एंड टी)- 17 पद

जूनियर असिस्टेंट (सिविल)- 58 पद

जूनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)- 40 पद

पब्लिक रिलेशन- 04 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-

पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा (Age Limit)-

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन (Selection Procedure)-

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल वेरफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें उम्मीदवार को ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल करने होंगे।

आवेदन शुल्क (Application Fees)-

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए- 590 रुपये

एससी/एसटी वर्ग के लिए- 236 रुपये

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)-

इन पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upmetrorail.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो में भी निकली नौकरियां

दिल्ली मेट्रो यानी डीएमआरसी में भी बंपर भर्तियां की जा रही हैं। यहां तकरीबन 1500 पद भरे जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 13 जनवरी, 2020 तक का समय है। इस भर्ती के जरिए रेग्यूलर, कोंट्रेक्युअल एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के 1492 पद भरे जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.