LIVE CBSE Board 10th Result 2025 OUT: सीबीएसई मैट्रिक रिजल्ट घोषित, 93.66% छात्र पास, PM Modi ने दी बधाई
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं (Live CBSE Board Class 10th Result 2025 Updates) कक्षा का रिजल्ट दोपहर 1 बजे जारी कर दिया जायेगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने इ तुरंत बाद यहां पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे उनको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, अगले माह कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर वे इसी साल परीक्षा पास कर पाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से सेकेंड्री (10वीं) कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजों की घोषणा होने के बाद अब स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, डिजिलॉकर के एप एवं पोर्टल results.digilocker.gov.in, UMANG एप या एसएमएस के माध्यम से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी दर्ज दर्ज करना होगा।
इसके साथ ही परिणाम जारी होते ही इस पेज पर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है। इस पर क्लिक करके आप सीधे मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां से पास पर्सेंटेज एवं रीजन वाइज रिजल्ट के आंकड़े भी यहां से चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करता है।
CBSE Board 10th Result 2025 link
CBSE Board 10th Result 2025: फेल स्टूडेंट्स के लिए इन डेट्स में होगा कंपार्टमेंट एग्जाम
जो छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम में फेल हो गई हैं अथवा जिनकी कंपार्टमेंट आई है उनके लिए बोर्ड की ओर से 15 से 22 जुलाई 2025 तक दोबारा परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदन जल्द लिए जायेंगे।
LIVE CBSE Board 10th Result 2025: 10th रिजल्ट का डाटा
इस वर्ष 10वीं कक्षा में 2385079 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से 2371939 स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम में भाग लिया था। कुल 2221636 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कुल पास प्रतिशत 93.66 दर्ज किया गया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.00%, लड़कों का पास प्रतिशत 92.63 और ट्रांसजेंडर का पास पर्सेंटेज 100 फीसदी दर्ज किया गया है। 141353 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट आयी है।
CBSE Class 10 Results 2025: नवोदय विद्यालय का सबसे बढ़िया रहा रिजल्ट
आपको बता दें कि सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों में सबसे अच्छा रिजल्ट नवोदय विद्यालय (NVS) का दर्ज किया गया है। एनवीएस के 99.49% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। संस्थान वाइज रिजल्ट पर्सेंटेज ये रहा-
CBSE Class 10th 12th Results 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को बधाई दी है।
Dear #ExamWarriors,
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
Heartiest congratulations to everyone who has cleared the CBSE Class XII and X examinations! This is the outcome of your determination, discipline and hard work. Today is also a day to acknowledge the role played by parents, teachers and all others who have…
CBSE Class 10 Results 2025: रिजल्ट लिंक कर रहे काम, छात्र चेक करें रिजल्ट
छात्रों को बता दें कि 10वीं कक्षा रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है।
CBSE Results 2025 Class 10 :1 लाख 41 हजार से अधिक स्टूडेंट्स की आई कंपार्टमेंट
सीबीएसई बोर्ड 10th में 141353 अभ्यर्थियों की कंपार्टमेंट आई है। इन स्टूडेंट्स को परीक्षा पास करने के लिए दोबारा एग्जाम देना होगा।
CBSE Class 10 Results 2025: नवोदय विद्यालय का सबसे बढ़िया रहा रिजल्ट
आपको बता दें कि सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों में सबसे अच्छा रिजल्ट नवोदय विद्यालय (NVS) का दर्ज किया गया है। एनवीएस के 99.49% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। संस्थान वाइज रिजल्ट पर्सेंटेज ये रहा-
CBSE Board Class 10 Result 2025: रीजन वाइज पास पर्सेंटेज
क्षेत्रवार उत्तीर्ण % - 2025 क्षेत्र (पूर्ण विषय)
1 त्रिवेंद्रम: 99.79
2 विजयवाड़ा: 99.79
3 बेंगलुरु: 98.90
4 चेन्नई: 98.71
5 पुणे: 96.54
6 अजमेर: 95.44
7 दिल्ली पश्चिम: 95.24
8 दिल्ली पूर्व: 95.07
9 चंडीगढ़: 93.71
10 पंचकूला 92.77
11 भोपाल: 92.71
12 भुवनेश्वर: 92.64
13 पटना: 91.90
14 देहरादून: 91.60
15 प्रयागराज 91.01
16 नोएडा 89.41
17 गुवाहाटी 84.14
CBSE Board 10th Result 2025 OUT: नीचे दिए किसी भी लिंक से चेक करें परिणाम
स्टूडेंट्स नीचे दिए किसी भी लिंक पर क्लिक करके 10th 12th रिजल्ट चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE Board Class 10 Results 2025: लिंक नहीं कर रहा काम
स्टूडेंट्स को बता दें कि अभी तक सीबीएसई बोर्ड 10th रिजल्ट का लिंक काम नहीं कर रहा है। स्टूडेंट्स लगातार रिजल्ट चेक करने के लिए ट्राई करते रहें।
CBSE Class 10 Results 2025 OUT: लड़कियों ने मारी बाजी
इस बार 10th क्लास में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है। जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 95 वहीं लड़कों का 92.63 फीसदी रिजल्ट दर्ज किया गया है।
CBSE Class 10 Results 2025 OUT: उमंग एप से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 10th रिजल्ट उमंग वेबसाइट https://web.umang.gov.in/landing/ पर जाकर भी चेक किया जा सकता है।
CBSE Board 10th Result 2025: रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर एवं मां का नाम करना होगा दर्ज
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर एवं मां का पहला नाम दर्ज करना होगा।
CBSE Board 10th Result 2025 OUT: रिजल्ट में हुआ सुधार
पिछले साल की तुलना में दसवीं के परिणाम में हुआ सुधार। दसवीं में टापर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाती, सिर्फ ग्रेडिंग होती है
रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
छात्र वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
https://www.cbse.gov.in/
http://www.results.nic.in/
https://results.digilocker.gov.in/
https://umang.gov.in
रिजल्ट घोषित, यहां दिए लिंक से करें चेक
सीबीएसई बोर्ड 10th रिजल्ट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
CBSE Class 10 Results 2025: यहां एक्टिव होगा सीधा लिंक
रिजल्ट का सीधा लिंक results.cbse.nic.in पर एक्टिव होगा।
CBSE Class 10 Results 2025: कुछ मिनटों में जारी हो जायेगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट
सीबीएसई की ओर से कुछ ही मिनट बाद 10th क्लास का रिजल्ट जारी होने वाला है। स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एडमिट कार्ड ढूंढ़कर पास रख लें।
CBSE 10th Result 2025 Live update: कहां से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, डिजिलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in, एवं एप के साथ ही UMANG एप से भी नतीजे चेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - CBSE Class 10 12 Results 2025: सीबीएसई इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी, DigiLocker से ऐसे चेक करें नतीजे, 10th का परिणाम 1 बजे
CBSE Board 10th Result 2025: कुछ देर में आने वाला है 10th क्लास का रिजल्ट
छात्रों को बता दें कि 12th क्लास के बाद अब कुछ ही मिनट में 10th क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा।
LIVE CBSE Board 10th Result 2025: दोपहर 1 बजे जारी होगा 10th क्लास का रिजल्ट
सीबीएसई की ओर से दसवीं कक्षा का रिजल्ट दोपहर 1 बजे जारी कर दिया जायेगा।