KVS Result 2023: केवीएस ने पीजीटी और टीजीटी परीक्षा परिणाम किए घोषित, यहां चेक करें इंटरव्यू डेट
KVS Result 2023 केवीएस ने पीजीटी के विभिन्न विषयों के लिए परिणाम जारी किए गए हैं इनमें- हिंदी अंग्रेजी इतिहास भूगोल अर्थशास्त्र भौतिकी रसायन विज्ञान ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। KVS Result 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan, KVS) ने टीजीटी और पीजीटी परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। केवीएस ने TGT और PGT पद के लिए अगले चरण के लिए शार्टलिस्टेड होने वाले अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर रिलीज की गई है।केवीएस ने पीजीटी के विभिन्न विषयों के लिए परिणाम जारी किए गए हैं, इनमें- हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, बायोटेक, वाणिज्य, गणित और कंप्यूटर साइंस सहित विभिन्न सब्जेक्ट के लिए रिलीज हुए हैं। वहीं गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, हिंदी, संस्कृत समेत अन्य जैसे विषयों के लिए TGT परिणाम घोषित किया गया है। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसके पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं। इस लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी साक्षात्कार में शामिल होना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंंक पर क्लिक करके पढ़ें टीजीटी, पीजीटी सेलेक्शन लिस्ट कर सकते हैं चेक
ये हैं इंटरव्यू की डेट
पीजीटी हिंदी पोस्ट के लिए इंटरव्यू का आयोजन 15 से 18 मई, 2023 के बीच आयोजित किया गया था। वहीं, केंद्रीय विद्यालय संगठन इंग्लिश और हिस्ट्री विषयों के लिए भी इंटरव्यू 15 से 18 मई, 2023 के बीच ही आयोजित किए जाएंगे।
KVS Result Date 2023: PRT, Librarian, ASO, SSA, Stenographer के लिए भी जल्द जारी होंगे नतीजे
केवीएस जल्द ही पीआरटी, लाइब्रेरियन, एएसओ, एसएसए, स्टेनोग्राफर ग्रेड- II, जेएसए, एई, वित्त अधिकारी और हिंदी अनुवादक सहित विभिन्न पदों के परिणाम भी जारी करेगा। यह नतीजे भी आधिकारिक वेबसाट पर रिलीज किए गए हैं। वहीं, टीजीटी, पीजीटी के अलावा पीआरटी संगीत और प्रधानाचार्य पद के लिए परिणाम केवीएस वेबसाइट पर पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।