JKSSB Answer Key 2020: पंचायत एकाउंट असिस्टेंट परीक्षा के लिए ‘आंसर की’ जारी, कल हुआ था एग्जाम
JKSSB Panchayat Accounts Assistant Answer Key 2020 जेएण्डके सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में एकाउंट्स असिस्टेंट (पंचायत) के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा 2020 के लिए ‘आंसर की’ जारी कर दिया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JKSSB Panchayat Accounts Assistant Answer Key 2020: जेएण्डके सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में एकाउंट्स असिस्टेंट (पंचायत) के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा के लिए ‘आंसर की’ जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार जेकेएसएसबी पंचायत एकाउंट्स असिस्टेंट परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे बोर्ड द्वारा जारी ‘आंसर की’ को ऑफिशियल वेबसाइट, jkssb.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि जेकेएसएसबी ने एकाउंट्स असिस्टेंट (पंचायत) लिखित परीक्षा का आयोजन मंगलवार, 10 नवंबर 2020 को किया था।
जेकेएसएसबी पंचायत एकाउंट्स असिस्टेंट परीक्षा 2020 ‘आंसर की’ डाउनलोड लिंक
15 नवंबर तक कराये आपत्ति दर्ज
जेकेएसएसबी ने पंचायत एकाउंट्स असिस्टेंट परीक्षा ‘आंसर की’ जारी करने के साथ ही साथ उम्मीदवारों से विभिन्न प्रश्नों के लिए जारी ‘आंसर की’ को लेकर आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। यदि किसी उम्मीदवार को विभिन्न प्रश्नों के लिए बोर्ड द्वारा जारी ‘आंसर की’ को लेकर कोई आपत्ति हो तो वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके इसे सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आपत्तियों के साथ डॉक्यूमेंट्री प्रूफ/रिफ्रेंस अपलोड करना होगा। उम्मीदवार कल, 12 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं आपत्ति दर्ज
उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियां दर्ज कराने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद लॉगिन सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी। लॉगिन के बाद उम्मीदवार आंसर की देख सकते हैं और दिये गये ऑप्शन के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
बता दें कि जेएण्डके सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में 1889 एकाउंट्स असिस्टेंट (पंचायत) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अगस्त माह में जारी किया था और आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त तक चली थी। वहीं, लिखित परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2020 को किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।