Move to Jagran APP

Jharkhand Board Exam 2020:10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू,तैयारियां पूरी

Jharkhand board exam 2020 झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कल से यानी कि 11 फरवरी से शुरू हो रही हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Mon, 10 Feb 2020 12:48 PM (IST)Updated: Mon, 10 Feb 2020 12:48 PM (IST)
Jharkhand Board Exam 2020:10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू,तैयारियां पूरी
Jharkhand Board Exam 2020:10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू,तैयारियां पूरी

Jharkhand board exam 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कल से यानी कि 11 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा से संबंधित सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हालांकि बोर्ड ने एडमिट कार्ड में मौजूद जानकारियों जैसे फोटो या फिर विषय संबंधी कोई गलती है तो उसे आज यानी कि सोमवार, 10 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज से ठीक करवा सकते हैं। बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद मार्च के पहले सप्ताह में कॉपियों की जांच शुरू हो जाएगी। 

loksabha election banner

बता दें कि 12वीं में कुल 234363 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें इंटर में साइंस में 76585, कॉमर्स में 28515 और आर्ट्स संकाय में कुल 129263 परीक्षार्थी हैं। वहीं इनके लिए कुल 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अगर बात 10वीं की करें तो इसमें कुल 387021 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। इनमें 940 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। वहीं पिछले साल 2019 में मैट्रिक परीक्षा में 4 लाख 40 हजार 892 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, इंटरमीडिएट में 3 लाख 14 हजार 832 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षाओं से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली है। यहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी। वहीं अगर कोई भी छात्र गड़बड़ी करते पकड़ा गया तो उस पर फौरन कार्रवाई की जाएगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.