Move to Jagran APP

IIT JAM 2020 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

IIT JAM 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद IIT JAM 2020 के शेड्यूल के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 05 सितंबर 2019 यानि आज से शुरू कर दी जाएगी।

By Neel RajputEdited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 09:42 AM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 10:07 AM (IST)
IIT JAM 2020 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
IIT JAM 2020 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

नई दिल्ली, जेएनएन। IIT JAM 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइसेज (आइआइएससी) में एमएससी के दाखिले के लिए होने वाले ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (जैम) के लिए 05 सिंतबर, 2019 को आवेदन जारी कर दिए गए हैं। IIT कानपुर इस बार IIT JAM 2020 का आयोजन करने जा रहा है। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद IIT JAM 2020 के शेड्यूल के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 05 सितंबर, 2019 यानि आज से शुरू कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार IIT JAM 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो आज ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।

loksabha election banner

आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी, नीचे इन चरणों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जिसकी मदद से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं-

Step 1: रजिस्ट्रेशन (Registration)
जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और यहां मौजूद JOAPS के लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार को अपनी ईमेल आइडी और वेरिफाइड मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

Step 2: फिंलिंग एप्लीकेशन फॉर्म (Filling application form)
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जिसमें उम्मीदवार की पर्सनल डिटेल्स भरी जाएंगी। जैसे एकेडमिक क्वालिफिकेशन, एग्जामिनेशन सेंटर डिटेल्स और च्वाइस सेक्शन आदि। उम्मीदवार सहुलियत के हिसाब से परीक्षा केंद्र का चयन करें।

Step 3: डॉक्यूमेंट अपलोड (Document Upload)
आवेदन भरने के बाद उम्मीदवार को अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। फोटो और सिग्नेचर की स्केन कॉपी एप्लीकेशन में दिए गए साइज के अनुसार अपलोड करें।

Step 4: पेमेंट ऑफ फीस एंड एप्लीकेशन सब्मिशन (Payment of Fee and Application Submission)
अपलोडिंग के बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। IIT JAM 2020 के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में ही जमा करना होगा। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं।

IIT JAM की परीक्षा का आयोजन हर साल आईआईटी द्वारा आयोजित कराई जाती है। इसके जरिए उम्मीदवारों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित एमएससी पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitk.ac पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IIT JAM 2020 की आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लि उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को वैलिड ईमेल आइडी औऱ मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।

आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर, 2019 है। आवेदन प्रक्रिया आठ अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगी। वहीं परीक्षा का आयोजन 09 फरवरी, 2020 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। एडमिट कार्ड 07 जनवरी, 2020 को जारी कर दिए जाएंगे, एडमिट कार्ड पर विषय और सेशन टाइमिंग जैसी जरूरी जानकारियां दर्ज रहेंगी।

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा, पहली शिफ्ट सुबह 09: 30 से दोपहर 12: 30 बजे तक होगी जबकि सेकंड शिफ्ट दोपहर ढ़ाई बजे से शाम 05: 30 बजे तक आयोजित की जाएगी। फर्स्ट सेशन में बायोटेक्नोलॉजी, मैथमेटिकल स्टेटिक्स और फिजीक्स के कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं सेकंड सेशन में केमिस्ट्री, जियोलॉजी और मैथमेटिक्स के उम्मीदवारो के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

JAM M.Sc से बाहर हुआ बायोलॉजी
जैम 2020 में इस बार जैविक विज्ञान के विषय को बाहर कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर रखी गई है। इस बार जैम का आयोजन आइआइटी कानपुर करा रहा है। इसका विस्तृत शेड्यूल जारी हो गया है। जैम में जैव प्रौद्योगिकी, भौतिकी, गणितीय सांख्यिकी, गणित, रसायन विज्ञान व भूविज्ञान के प्रश्न पत्रों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Board 10th Supplementary Result 2019: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.