Move to Jagran APP

IGNOU MBA Admission 2021: एआईसीटीई से अप्रूव्ड इग्नू एमबीए में दाखिले के लिए 30 सितंबर तक करें आवेदन

IGNOU MBA Admission 2021 MBA प्रोग्राम में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार बिना किसी प्रवेश परीक्षा के आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक है।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Sat, 18 Sep 2021 01:10 PM (IST)Updated: Sat, 18 Sep 2021 01:10 PM (IST)
IGNOU MBA Admission 2021: एआईसीटीई से अप्रूव्ड इग्नू एमबीए में दाखिले के लिए 30 सितंबर तक करें आवेदन
IGNOU MBA Admission 2021: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई)

IGNOU MBA Admission 2021: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से अनुमोदित इग्नू एमबीए प्रोगाम में दाखिले की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। स्टूडेंट्स इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ( Master of Business Administration MBA programme) में 30 सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद अंतिम तिथि को नहीं बढ़ाया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। संस्थान ने विभिन्न कोर्स ऑफर किए हैं। इनमें ह्यमून रिसोर्स मैनजमेंट (PG Diploma in Marketing Management, PGDMM),फाइनेंशियल मैनेजमेंट (PG Diploma in Financial Management, PGDFM), मार्केटिंग मैनेजमेंट,आपरेंशस मैनेजमेंट एंड सर्विस मैनेजमेंट (PG Diploma in Operations Management, PGDOM) कोर्स शामिल हैं।

loksabha election banner

MBA प्रोग्राम में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार बिना किसी प्रवेश परीक्षा के आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक है। वहीं इस प्रोगाम को को प्रसिद्ध शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। स्टूडेंटस को ध्यान देना होगा कि, उन्हें चार सेमेस्टर में 28 पाठ्यक्रम और 116 क्रेडिट पूरे करने होंगे। इग्नू के अनुूसार, यह कार्यक्रम देश भर के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष और अधिकतम अवधि 4 वर्ष है।

इग्नू ने उन छात्रों के लिए भी रजिस्ट्रेशन की वैधता बढ़ा दी है, जिनका पंजीकरण जून 2021 में समाप्त हो गया था। अब ये स्टूडेंट्स असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, इंटर्नशिप और फील्डवर्क जर्नल (प्रैक्टिकम) पूरा कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने यह फैसला देश में COVID-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए विशेष मामले के रूप में वैधता दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है। वहीं इस प्रोगाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.