Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICAI ने लांच किये ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, कोविड -19 के दौर में घर बैठे करें साइबर फ्रॉड डिटेक्शन जैसे कोर्स

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2020 11:27 AM (IST)

    ICAI इन कोर्सेस को संस्थान के डिजिटल लर्निंग पोर्टल learning.icai.org पर विजिट करके ज्वाइन किया जा सकता है।

    Hero Image
    ICAI ने लांच किये ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, कोविड -19 के दौर में घर बैठे करें साइबर फ्रॉड डिटेक्शन जैसे कोर्स

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ICAI: करोना वायरस (कोविड-1) महामारी के इस दौर में जब सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए सभी अपने घरों में ही रहने को मजूबर हैं, ऑनलाइन उपलब्ध कराये जा रहे डिजिटल कोर्सेस के जरिए ट्रेडिशनल एजुकेशन के साथ-साथ प्रोफेशनल नॉलेज को भी आगे बढ़ाया जा सकता है। इसी कड़ी में ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ यानि आईसीएआई ने कोविड-19 के इस दौर में ‘लर्निंग ऐट डोरस्टेप’ की मुहिम के तहत वर्चुअल मोड से नये सर्टिफिकेट कोर्सेस लांच किये हैं। इन कोर्सेस को संस्थान के डिजिटल लर्निंग पोर्टल, learning.icai.org पर विजिट करके ज्वाइन किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीएआई की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार संस्थान ने अपने मेंबर्स के प्रोफेशनल एक्सीलेंस के लिए हमेशा से ही तकनीकी आधारित कदम उठाये हैं। संस्थान द्वारा शुरु किये गये वर्चुअल मोड कोर्सेस इसी दिशा में किये गये प्रयास हैं।

    संस्थान के प्रेसिडेंट सीए अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि संस्थान के डिजिटल लर्निंग हब पर उपलब्ध कराये गये कोर्सेस विभिन्न प्रोफेशनल संगठनों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और अपने-अपने प्रोफेशनल फील्ड्स में आगे बढ़ाने के साथ-साथ वैश्विक स्तर के प्रोफेशनल के रूप में स्थापित करने में भी मदद करते हैं।

    आईसीएआई ने कोविड-19 दौर में जिन वर्चुअल मोड कोर्सेस लांच किये हैं उनमें से एक है सर्टिफिकेट कोर्स ऑन फोरेंसिक एकाउंटिंग एवं फ्रॉड डिटेक्शन, जो कि बढ़ रहे साइबर क्राइम और फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए डिजाइन किया गया है।

    वहीं, संस्थान द्वारा एसेट क्लास – सिक्यूरिटीज ऑर फाइनेशियल एसेट्स के लिए 26 अप्रैल से 3 मई के बीच 50 घंटे का एजुकेशनल कोर्स शुरु किया गया है।

    बैंकों के ऑडिट से जुड़ा एक ऑनलाइन कोर्स भी आईसीएआई के ‘डिजिटल लर्निंग हब’ प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। ‘कोनकरंट ऑडिट ऑफ बैंक्स’ के नाम से उपलब्ध इस कोर्स को संस्थान के आईएएसबी द्वारा चलाया जा रहा है।