Move to Jagran APP

आइसीएआइ सीए इंटर, फाउंडेशन का परिणाम हुआ जारी, पढ़िए पूरी खबर

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने सोमवार को सीए इंटर/ फाउंडेशन परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 04 Feb 2020 10:38 AM (IST)Updated: Tue, 04 Feb 2020 10:38 AM (IST)
आइसीएआइ सीए इंटर, फाउंडेशन का परिणाम हुआ जारी, पढ़िए पूरी खबर
आइसीएआइ सीए इंटर, फाउंडेशन का परिणाम हुआ जारी, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, जेएनएन। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने सोमवार को सीए इंटर/ फाउंडेशन परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। आइसीएआइ सीए इंटर/फाउंडेशन की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स icaiexam.icai.org देख सकते हैं। आइसीएआइ ने सीए की इंटर/ फाउंडेशन का एग्जाम नवंबर 2019 में आयोजित किया था।

prime article banner

बता दें, इस साल का भी कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। सीए 2020 एग्जाम 2 मई से 18 मई तक कराए जाएंगे। सीए फाउंडेशन, इंटर (आइपीसी), इंटर और फाइनल की परीक्षा 5 फरवरी से 26 फरवरी तक होंगी। सीए 2020 नवंबर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त-सितंबर एग्जाम से शुरू होगी।

स्निग्धा को मिली देश में 26वीं रैंक

दून की बेटी स्निग्धा सिंघल ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में देशभर में 26वीं रैंक हासिल की है। स्निग्धा ने 800 में से 616 अंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने दोनों ग्रुप में यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले उन्होंने फाउंडेशन परीक्षा में भी 12वीं रैंक हासिल की थी। खास बात ये कि यह सफलता उन्हें पहले ही प्रयास में मिली। स्निग्धा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वेल्हम गल्र्स से प्राप्त की है। उन्होंने 96.25 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं व 94 अंकों के साथ दसवीं की है। उनका कहना है कि मां सुनीता अग्रवाल व पिता डॉ. अतुल कुमार सिंघल के मार्गदर्शन से ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। माता-पिता ने हर कदम पर उनकी हौसला अफजाई की।

जिले के 47 राउमा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास जल्द

शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए जिले के 47 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही स्मार्ट क्लास शुरू होगी। इसका लाभ इन विद्यालयों में पढऩे वाले 8270 छात्र-छात्राओं को मिलेगा। हर विद्यालय को एक लाख 25 हजार 720 रुपये का बजट तय किया गया है। पहले चरण में 14 विद्यालयों में बजट जारी किया गया है।

देश के 115 अभिलाषी जिलों में शामिल हरिद्वार में नीति आयोग के पैरामीटर पर शिक्षा में गुणात्मक सुधार पर जोर दिया जा रहा है। इसकी सफलता के लिए सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी) फंड से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की मदद से जिले में 47 राजकीय विद्यालयों का चयन किया गया है। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के जरिये छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक आधारित ऑनलाइन शिक्षा दी जा सकेगी। उपकरणों की खरीद व इंस्टालेशन के बाद स्मार्ट क्लास शुरू हो जाएंगी।

इन विद्यालयों का हुआ चयन

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां, पीली पड़ाव, रानी माजरा, भोआपुर, खेरी शिकोहपुर, बाबू आश्रम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाडाजलालपुर, बड़ीवाला, बालावाली, मुंडाखेड़ा कलां, ऐथल बुजुर्ग, लंढौरा, बसवाखेरी, भारापुर भौरी, सालियर, शोहलपुर, कनखल, गढ़मीरपुर, टांटवाला, लाम ग्रंट, चौली शहाबुद्दीनपुर, शहीदवाला ग्रांट, खब्बनपुर, झांगामजरी, चंद्रपुरी, महराजपुर कलां, कबूलपुर रायघटी, मुबारकपुर अलीपुर, गधरौना, लिब्बरहेड़ी, जैनपुर झांझहेड़ी, बेलड़ी, डेलना, पीतपुर, रणसुरा, आन्नेकी, पथरी गुज्जर बस्ती, इनायतपुर, मोहितपुर, सरठेहडी, धीर माजरा, अकबरपुर उद, हरजोटी जट, किला मंगलौर, टिकौला कलां, लखनौता, टांडा बनहेरा और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नान्हेरा अनंतपुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में 4910 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी

डॉ. आनंद भारद्वाज (मुख्य शिक्षाधिकारी) का कहना है कि नीति आयोग के पैरामीटर पर जिले में शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। अभिलाषी जिले में शामिल हरिद्वार जिले में 47 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन जल्द कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: युवाओं ने की मांग, सस्ती हो शिक्षा और मिले रोजगार Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK