ICAI CA Foundation 2022: आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा तिथि की घोषणा, 14 सितंबर से आवेदन शुरू
ICAI CA Foundation 2022 इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India ICAI) की ओर से सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन ओवदन फॉर्म भरने वाले को 8 अक्टूबर से आवेदन पत्र में सुधार का मौका दिया जाएगा।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ICAI CA Foundation 2022: आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) ने दिसंबर परीक्षाओं के लिए ICAI सीए फाउंडेशन 2022 परीक्षा तिथि की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर की है। जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का आयोजन 14, 16, 18 और 20 2022 को होगा। वहीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर, 2022 से शुरू होगी।
सीए फाउंडेशन परीक्षा में बैठने के लिए, उम्मीदवारों को उसी के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। आईसीएआई 14 सितंबर, 2022 से सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन शुरू करेगा। वहीं परीक्षा के लिए 04 अक्टूबर, 2022 तक जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 06 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
ICAI CA Foundation 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयेाजन- 14, 16, 18 और 20 दिसंबर, 2022
सीए फाउंडेशन परीक्षा ऑनलाइन आवेदन- 14 सितंबर, 2022
सीए फाउंडेशन बिना विलंब शुल्क के जमा करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर, 2022
सीए फाउंडेशन परीक्षा फॉर्म में करेक्शन के लिए सुधार विंडो- 8 से 13 अक्टूबर, 2022
आईसीएआई सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्र कुल 4 पेपर देंगे। आधिकारिक नोटिस के अनुसार पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।पेपर 3 और 4 के लिए, उम्मीदवार 2 घंटे के कुल समय के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा में बैठेंगे। उम्मीदवारों को पेपर 3 और 4 के लिए अग्रिम पढ़ने का समय नहीं दिया जाएगा। आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 2022 के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।