Move to Jagran APP

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परिणाम घोषित, @ ibps.in पर 11 जनवरी तक चेक कर सकते हैं नतीजे

ईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का 11वां संस्करण 4 और 11 दिसंबर 2021 को आयोजित किया गया था। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि11 जनवरी 2022 तक ही यूजरआईडी नाम और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके बाद लिंक को हटा दिया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Published: Thu, 06 Jan 2022 12:25 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jan 2022 12:28 PM (IST)
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परिणाम घोषित, @ ibps.in पर 11 जनवरी तक चेक कर सकते हैं नतीजे
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2021 परीक्षा का परिणाम (IBPS PO Prelims result 2021)

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2021 परीक्षा का परिणाम (IBPS PO Prelims result 2021) जारी कर दिया गया है। इंस्ट्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमें ट्रेनी (Probationary Officers/ Management Trainees in Participating Banks,CRP PO/MT-XI) रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रिलीज किया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

loksabha election banner

IBPS PO Prelims exam result: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट की ऐसे करें जांच

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.ibps.in/ पर जाना होगा। इसके बाद “सीआरपी-पीओ/एमटी >> प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी-XI के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया” पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद, फिर "आईबीपीएस पीओ-XI के लिए प्रारंभिक परिणाम की जांच करने के लिए यहां क्लिक करें" पर क्लिक करें। अब अपना उपयोगकर्ता नाम / पंजीकरण संख्या और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

बता दें कि आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का 11वां संस्करण 4 और 11 दिसंबर, 2021 को आयोजित किया गया था। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि 11 जनवरी, 2022 तक ही यूजरआईडी, नाम और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके बाद लिंक को हटा दिया जाएगा। वहीं नतीजों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकािरक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वहीं साक्षात्कार के लिए अलॉटमेंट कुल अंक 100 हैं। इसके तहत साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता अंक 40 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। इसके अलावा,अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.