Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTET 2023: हरियाणा टीईटी के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 09:05 PM (IST)

    BSEH HTET 2023 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी यही। अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 10 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी। परीक्षा का आयोजन 2 एवं 3 दिसंबर को किया जायेगा।

    Hero Image
    HTET 2023: हरियाणा टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। HTET 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) की ओर से हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों एवं एग्जाम डेट्स का एलान कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी एचटीईटी 2023 के लिए आवेदन पत्र 30 अक्टूबर 2023 से भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार पात्रता की पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें।

    HTET 2023 Exam: कब होगा एग्जाम

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से एग्जाम डेट्स को घोषित कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 लेवल 3 (पीजीटी) की परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर 2023 को, लेवल 2 PGT व PRT की परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर 2023 को करवाया जायेगा।

    BSEH HTET 2023: कैसे करें आवेदन

    अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद अगर कोई उम्मीदवार अन्य लेवल की परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक हैं तो वे उसी रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    आवेदन पत्र भरते समय किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नंबर- 9359767113 व ईमेल आईडी helpdeskhtet@gmail.com व चैट बॉक्स पर संपर्क कर सकते हैं।

    Haryana TET 2023: इन डेट्स में कर सकेंगे संशोधन

    अगर उम्मीदवारों से एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार से त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें 11 से 12 नवंबर 2023 तक संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद आप किसी भी प्रकार से संशोधन नहीं कर सकते हैं। ऑनलाइन संशोधन केवल विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, लेवल, विषय के चयन (लेवल 2 व 3), जाति वर्ग, श्रेणी व गृह राज्य में किया जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Recruitment Phase 2: दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए 3 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, पढ़ें डिटेल