Move to Jagran APP

HSSPP Haryana Jobs 2019: हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग में निकाली बेशुमार नौकरियां, 1638 पदों पर होगी भर्ती

HSSPP Haryana Jobs 2019 हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग में 1638 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदार 18 जून 2019 से 04 जुलाई 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Published: Wed, 19 Jun 2019 12:00 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jun 2019 12:27 PM (IST)
HSSPP Haryana Jobs 2019: हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग में निकाली बेशुमार नौकरियां, 1638 पदों पर होगी भर्ती
HSSPP Haryana Jobs 2019: हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग में निकाली बेशुमार नौकरियां, 1638 पदों पर होगी भर्ती

पंचकूला, जेएनएन। HSSPP Haryana Jobs 2019 हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद ने असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोर्डिनेटर और ब्लॉक रिसोर्स पर्सन पोस्ट्स के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं, तो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर दें। HSSPP पर मौजूद आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक 18 जून, 2019 से 04 जुलाई, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

loksabha election banner

HSSPP ने इन पदों पर कुल 1638 नौकरियां निकाली हैं। इनमें से असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोर्डिनेटर पर 1207 और और ब्लॉक रिसोर्स पर्सन पोस्ट्स के पदों पर 429 भर्तियां निकाली हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को एक साल के लिए कोंट्रैक्ट पर रखा जाएगा और उसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर कोंट्रैक्ट पीरियड बढ़ा दिया जाएगा। विभाग ने इन पदों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क रखा है जो सामान्य कैटेगरी के लिए तय किया गया है, जबकि महिला/SC/BC/ESM/PHC के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई, 2019 है।

अधिसूचना जानकारी-
अधिसूचना नंबर- No.Admn/SS/BRPs/1 /2019 and Admn/SS/ABRCs/1/2019

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन करने की पहली तिथि- 18 जून, 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 04 जुलाई, 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 05 जुलाई, 2019

Assistant Block Resource Coordinator (ABRC) – 1207 Posts
Gen-334
Gen.(ESM)-104
GEN(ESP)-14
BCA-159
BCA(ESM)-29
BCA(ESP)-07
BCB-81
BCB(ESM)-44
BCB(ESP)-07
EWS-115
SC-226
SC(ESM)-29
SC(ESP)- 14
PH-44

Block Resource Persons (BRPs)- 429 Posts
BRP-हिंदी – 73 Posts
BRP-गणित – 108 Posts
BRP-अंग्रेजी – 67 Posts
BRP-साइंस (भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) - 104 (a) भौतिक- 30 (b) रसायन-29 (c) जीव विज्ञान-22 (d) वनस्पति विज्ञान-23
BRP-सोशल साइंस (इतिहास, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, मनोविज्ञान, संगीत (वोकल इंस्ट्रूमेंट), गृह विज्ञान, फाइन आर्ट्स) - 77(a) इतिहास-9 (b) भूगोल-14 (c) पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-11 (d) मनोविज्ञान-34 (e) संगीत (वोकल इंस्ट्रूमेंट)-5 (f) गृह विज्ञान-02 (g) फाइन आर्ट्स-2

आय-
असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोर्डिनेटर (ABRC)– 9300- 34800 रुपए + GP 4200 रुपए) 12090 रुपए + 4200= 16290 रुपए महीना
ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRPs)- Rs. 18460/- रुपए

असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोर्डिनेटर (ABRC)और ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRPs) के लिए योग्यता-
असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोर्डिनेटर (ABRC)- प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रथम श्रेणी (B.Ed/ M.Phil/ UGC Net) और 10th (हिंदी/संस्कृत) या 12th/B.A/MA (हिंदी विषय होना आश्यक है)। कंप्यूटर नॉलेज (Microsoft office including Excel, Access और power point) वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRPs)- मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन(55 फीसद अंक आवश्यक)
आयु सीमा-
सामान्य- 18-42 साल

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.