HPBOSE 10th Result 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, तनु पहले और क्षितिज ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया
HPBOSE 10th Result 2020 हिमाचल के 10वीं कक्षाओं के छात्र अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड जारी कर दिया गय है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर नतीजे देख सकते हैं।

HPBOSE 10th Result 2020: मंगलवार को पूरे दिन भर के इंतजार के बाद आखिरकार एचपीबीओएसई यानी कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया गया है। ऐसे में सुबह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अब अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में कुल68.11 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है। वहीं मेरिट में कुल 37 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। इनमें मेरिट में 23 लड़कियां 13 लड़कों ने कब्जा जमाया। इसके तहत तनु ने 98.7 % फीसदी अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं, जबकि गोपाल नगर के क्षितिज शर्मा ने 2 वीं रैंक मिली है। न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल से पढ़ने वाले क्षितिज शर्मा ने 98.56% अंक स्कोर किए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे हैं। इनमें वंश गुप्ता, शगुन राणा और अनीशा शर्मा ने 98.43% स्कोर करके राज्य में तीसरी रैंक हासिल की है।
यहां देखें रिजल्ट HP Board 10th Result 2020: हिमाचल बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषित
ऐसे में कुछ ही देर में इस साल टॉपर के नाम भी सामने आ जाएंगे। लेकिन इसके साथ ही फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट और किसने किया था टॉप, आइए जानते हैं।
साल 2019 में 10वीं का परीक्षा परिणाम का परिणाम 67.9 फीसदी रहा था। परीक्षा में कुल 1 लाख 11 हजार 980 विद्यार्थी शामिल हुए थे,जिनमें से कुल 67,319 स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं 6395 छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी पड़ी थी। वहीं आंकड़ों के मुताबिक यह परिणाम पिछले 3 साल में सबसे कम रहा था। वहीं टॉप टेन मेरिट में 39 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसके तहत 11 लड़के और 28 लड़कियां टॉप टेन की लिस्ट में आई थीं। साल 2019 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से लेकर 20 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं पिछले साल 23 अप्रैल को 12वीं के परिणाम घोषित किए गए थे। इस बार कोरोना वायरस की वजह से परीक्षा परिणाम लेट हो गए हैं।
अथर्व ठाकुर बने थे स्टेट टॉपर
हिमाचल बोर्ड के 10वीं में अथर्व ठाकुर ने 98.71% अंकों के साथ स्टेट में पहला स्थान प्राप्त किया था। वहीं दूसरे स्थान पर पारस, ध्रुव और रिद्धी शर्मा रहीं थी। तीनों स्टूडेंट्स ने कुल 98.57% अंक हासिल किए थे। वहीं तीसरे स्थान पर भी दो छात्राओं कोंपाल जिंटा और साक्षी रहीं थी। इन दोनों छात्राओं को 98.43% अंक मिले थे।
HPBOSE 10th Result 2020: ऐसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट
परीक्षा में शामिल कुल स्टूडेंट्स की संख्या - 1,11,976
परीक्षा में शामिल लड़कों की संख्या - 58,164
परीक्षा में शामिल कुल लड़कियों की संख्या - 53,308
परीक्षा में कुल पास छात्र-छात्राओं की संख्या- 67,319
परीक्षा में पास कुल स्टूडेंट्स - 60.79

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।