Move to Jagran APP

Exam Calendar 2020: जानें कब होगी मेडिकल, MBA और इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा

Exam Calendar 2020 आप अपना करियर किस फिल्ड में बनाते हैं इसका प्रभाव आपके भविष्य पर पड़ता है। इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट देना चाहते हैं या फिर मेडिकल एंट्रेंस जानें पूरी डिटेल्स।

By Pooja SinghEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 01:32 PM (IST)Updated: Tue, 31 Dec 2019 01:32 PM (IST)
Exam Calendar 2020: जानें कब होगी मेडिकल, MBA और इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा
Exam Calendar 2020: जानें कब होगी मेडिकल, MBA और इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Exam Calendar 2020: आप अपना करियर किस फिल्ड में बनाते हैं इसका प्रभाव आपके भविष्य पर पड़ता है। आपका एक फैसला आपकी पहचान, आपकी निजी जिंदगी, आपकी आय, आपके परिवार और आपकी रिटायरमेंट को प्रभावित करता है। इस क्रम में ये बहुत महत्पूर्ण है कि आप अपना करियर किसी फिल्ड में चुनते हैं। तो आइये हम आपको आपके करियर बनाने के कुछ विकल्प बताएंगे।

loksabha election banner

आप चाहें इंजीनियरिंग एंट्रेंस देने चाहते हो या फिर मेडिकल एंट्रेंस देना चाहते हैं या फिर बिजनेस करना चाहते हैं। इसके लिए आपको इन सभी से संबंधित परीक्षा तिथि को जान लेना बहुत जरूरी है। इसके लिए जानें ......

Exam Calendar 2020: चैक करें कुछ जरूरी परीक्षाओं की तिथियां

इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा (Engineering Entrance Exams)

एंट्रेंस परीक्षा

  • IIT JEE Main- 06 जनरवरी 2020 और 03 अप्रैल से 09 अप्रैल 2020 तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • जेइइ एडवांस(JEE Advanced)- यह परीक्षा 17 मई, 2020 को आयोजित की जाएगी। इसकी तिथि आगे बदल भी सकती है।
  • गेट (GATE)- 01,02,08,09 फरवरी 2020 में यह परीक्षा आयोजित होगी।
  • केरला कीम( Kerala Keam)- 20 से 21 अप्रैल 2020 को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • टीएस इएएमसीइटी (TS EAMCET)- इंजीनियरिंग परीक्षा 05,06,07 मई 2020 को आयोजिती की जाएगी। वहीं एग्रीकचलर में 09,011 मई 2020 में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • एपी इएएमसीइटी( AP EAMCET)- यह परीक्षा 20, 21, 23 और 24 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी।
  • यूपीएसइइ (UPSEE)- यह परीक्षा 10 मई 2020 को आयोजित की जाएगी।

मेडिकल एंट्रेंसपरीक्षा (Medical Entrance Exams)

  • नीट( NEET 2020)- 05 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी।
  • नीट एमडीएस(NEET MDS):15 दिसंबरर 2020 को यह परीक्षा होगी।
  • नीट पीजी( NEET PG): 05 जनवरी 2020 को यह परीक्षा होगी।

मैनेजमेंट परीक्षा (Management Entrance Exams)

ऐंट्रेंस परीक्षा

  • एक्स एटी (XAT)- 05 जनवरी 2020 को यह परीक्षा होगी।
  • एसएनएपी (SNAP)- 15 जनवरी 2020 को यह परीक्षा होगी।
  • सीएमएटी( CMAT)- 28 दिसंबर 2020 को यह परीक्षा होगी।
  • सीएटी (CAT)- 06 दिसंबर 2020 को यह परीक्षा होगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.